12, 13, 14 या iPhone 15 कौन सा मॉडल मिलेगा सबसे सस्ता? अमेजन-फ्लिपकार्ट लाए तगड़ा डिस्काउंट, चेक करें डील्स और ऑफर्स
Which iPhone is best to buy: अगर आप iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सेल में बेस्ट डील मिल रही है. जानिए कौन-सा iPhone कितना सस्ता मिल रहा है.
Which iPhone to buy: फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है. अभी से इसकी सेल भी शुरू हो चुकी है. ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट ने भी अपनी अपकमिंग सेल डेट अनाउंस कर दी है- Amazon great indian festival sale और Flipkart big billion days sale. ये दोनों सेल 8 अक्टूबर से शुरू हो रही है, जो कि 15 अक्टूबर तक चलेगी. दोनों ही सेल में स्मार्टफोन्स और कई कैटेगिरी के ब्रांड्स पर मैसिव डिस्काउंट मिल रहा है. इन सेल में सबसे ज्यादा हाइलाइटिंग डील iPhones पर मिलने वाली है. आइए जानते हैं 12, 13, 14 या iPhone 15 कौन सा मॉडल मिलेगा सबसे सस्ता?.
दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर iPhone तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं, इनमें सभी मॉडल्स शामिल हैं, जिन्हें आप प्राइस और ऑफर्स चेक करके खरीद सकते हैं. हालांकि आप कन्फ्यूज्ड हो सकते हैं कि कौन-सा iPhone खरीदें, क्योंकि कितनी ही कीमत मैच कर रही होगी तो किसी के फीचर्स. लेकिन टेंशन न लें, हम आपके लिए एक लिस्ट लेकर आए हैं, जिसमें iPhone 12, 13, 14 शामिल हैं. कौन-सा iPhone खरीदना चाहिए, किस पर सेल के दौरान कितना डिस्काउंट मिल रहा है. नीचे दी गई लिस्ट से आप चेक कर सकते हैं कि आपको कौन-सा iPhone आपके लिए बेस्ट है.
iPhone 11 – ये खरीदना के लिए हम नहीं कहेंगे.
शुरुआत करते हैं सबसे Cheapest iPhone से iPhone 11. इसे कंपनी ने साल 2019 में लॉन्च किया था. ये सबसे पुराना iPhone है, जो सेल के लिए उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट पर इस फोन की ऑफर्स के बाद कीमत 25,000 रुपए है. इसलिए हम कहेंगे कि इस डील के साथ आपको नहीं जाना चाहिए. (Cheapest iPhone to buy) इसके दो कारण हैं, इसमें आपको 5G कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी. दूसरा ये 4 साल पुराना है यानी इसमें आपको लेटेस्ट iOS अपडेट (iOS update) नहीं मिल सकता है.
iPhone 12 – इसे खरीदने की भी नहीं देंगे सलाह
अगली डील iPhone 12 पर है. सभी ऑफर्स के साथ ये iPhone Flipkart पर 32,999 रुपए में मिल रहा है. इसमें बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस सब शामिल है. (iPhone 12 on Discount) हालांकि ये आपको इंटरेस्टिंग डील लग रही होगी, लेकिन ये नहीं है. इसलिए हम कहेंगे कि इस डील के साथ आपको नहीं जाना चाहिए. (sasta iPhone) इसके दो कारण हैं, इसकी बैटरी लाइफ उतनी अच्छी नहीं है, ये 3 साल पुराना भी है तो इसमें यूजर्स को लेटेस्ट iOS अपडटे नहीं मिलेगा.
iPhone 13 – खरीदने का सबसे अच्छा मौका
Apple iPhone 13 फिलहाल अमेजन पर 39,999 रुपए में उपलब्ध है. इसमें डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल है. (Best time to buy) अगर आपको ये डिवाइस कहीं पर भी 45,000 के अंदर मिल रही है तो बेस्ट iPhone डील है. (Discount on iPhones) इस iPhone में नई डिजाइन, दमदार बैटरी लाइफ और नया iOS अपडेट मिलता है. इसे आप आसानी से 2 से 3 साल तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
iPhone 14 – दमदार डील
Apple iPhone 14 हाल ही का लेटेस्ट iPhone है, जो सेल के दौरान सस्ते में मिल रहा है. अगर आपको ये डिवाइस 50,000 के अंदर मिल जाती है तो ये काफी अच्छी डील है. ये अच्छा और स्मार्ट iPhone है, जो बेस्ट सॉफ्टवेयर्स को सपोर्ट करता है. (latest iPhones to buy) अगर iPhone 13 और iPhone 14 से स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखें तो वो काफी हद तक एक जैसे हैं, दिखने में भी ये एक जैसे लगते हैं. ऐसे में आप iPhone 13 को खरीदने पर 10,000 तक की छूट पा सकते हैं.
iPhone 14 Plus – इसके 128GB वेरिएंट को देंगे खरीदने की सलाह
अगर आपको बड़ा iPhone चाहिए, तो आप iPhone 14 Plus खरीद सकते हैं, जो सेल के दौरान 60,000 रुपए में उपलब्ध है. आप इसके 128GB वाले वेरिएंट को खरीद सकते हैं बजाय इसके 256GB वेरिएंट के जिसकी कीमत 70,000 से 75,000 के आसपास है ऑफर्स के साथ. अगर आपका बजट है, तो आप लेटेस्ट iPhone 15 खरीद सकते है, केवल 10,000 से 15,000 रुपए जोड़कर. इसमें आपको बेहतर डिस्प्ले, दमदार कैमरा, USB Type-C सपोर्ट भी मिल जाएगा. इतना ही नहीं इसमें काफी अच्छा प्रोसेसर भी जोड़ा गया है.
iPhone 14 Pro Max – अच्छी डील है...लेकिन
आखिरी में बात करेंगे iPhone 14 के सबसे बड़े मॉडल iPhone 14 Pro Max की. ये सेल के दौरान 95,000 रुपए में उपलब्ध है. अब जानते हैं इसमें ऐसा क्या है जो इसे खरीदना चाहिए?. अगर आपको ProMotion (120Hz), Telephoto lens, और premium build (हालांकि भारी होता है) तो आप iPhone 14 Pro Max खरीद सकते हैं, जो सेल के दौरान 95,000 रुपए में मिल रहा है. अगर आपके लिए 120Hz या फिर टेलीफोटो लैंस वाले फीचर्स नहीं चाहिए, तो आप iPhone 15 Plus को इसी कीमत पर खरीद सकते हैं.
iPhone 15s – बजट है तो खरीद सकते हैं ये फोन
अगर आप iPhone के शौकीन हैं और लेटेस्ट ट्रेंड के साथ जाना चाहते हैं तो iPhone 15 बेस्ट है. वहीं अगर आप थोड़ा इंतजार कर सकते हैं तो इसे और सस्ते में खरीदने के लिए Amazon Great Indian Festival और Flipkart Big Billion Days सेल का इंतजार कर सकते हैं. लेकिन आप नए iPhone पर ज्यादा क्रेजी ऑफर्स की उम्मीद न रखें. क्योंकि ये लॉन्च वाली कीमत और ऑफर्स के साथ ही आपको मिलेगा. iPhone 15 पर HDFC 5,000 तक की छूट दे रहा है. वहीं iPhone 15 Pro मॉडल्स पर 6,000 तक का डिस्काउंट. iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है. वहीं iPhone 15 के Pro मॉडल्स की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपए है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें