अब चोर नहीं चुरा पाएंगे आपकी कार, आपका स्मार्टफोन बनेगा गाड़ी की चाबी
अल्ट्रा-वाइडबैंड (ultra-wideband) चिप को नए ऑटोमोटिव इंटिग्रेटेड सर्किट के साथ जोड़ा गया है, जो स्मार्टफोन को कार की चाभी में बदल सकता है.
ऑटो (Auto Industry) और आईटी इंडस्ट्रीज में तेजी से बदलाव आ रहे हैं. तकनीक रोजाना स्मार्ट हो रही है. अब इस स्मार्ट दुनिया में आपकी कार भी स्मार्ट (Smart Car) होने जा रही है. वह दिन दूर नहीं जब कार भी अपने मालिक की पहचान कर सकेगी और मालिक की पहचान होने के बाद ही कार स्टार्ट हो सकेगी. इतना ही नहीं आपका स्मार्टफोन (Smartphone) भी आपकी गाड़ी की चाबी का काम करेगा.
एनएक्सपी सेमीकंडक्टर (NXP Semiconductors) ने कहा कि उसने अपने अल्ट्रा-वाइडबैंड (ultra-wideband) चिप को नए ऑटोमोटिव इंटिग्रेटेड सर्किट (यूडब्ल्यूबीआईसी) के साथ जोड़ा है, जो स्मार्टफोन को कार की चाभी में बदल सकता है. इस तकनीक को यूडब्ल्यूबी-वाली कारों, मोबाइल और अन्य स्मार्ट डिवाइस के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से डिजाइन किया गया है. यानी कार यह जान पाएगी कि उसका मालिक कहां है.
उपभोक्ता अपनी जेब या बैग में रखे अपने फोन से कारों को खोल और शुरू कर सकते हैं और स्मार्टफोन के माध्यम से सुरक्षित पार्किंग का आनंद ले सकते हैं.
इस तकनीक से कार चोरी होने का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा.
देखें Zee Business LIVE TV
एनएक्सपी इंडिया (NXP India) के वाइस प्रेजिडेंट और इंडिया कंट्री मैनेजर संजय गुप्ता ने कहा कि आज हम मोटर वाहन और स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी का एक तेजी से मेल देख रहे हैं, जो पूरी तरह से स्मार्ट गतिशीलता के अवसरों की एक पूरी नई दुनिया को अनलॉक कर रहा है.