WhatsApp का नया फीचर, QR कोड स्कैन करते ही सेव हो जाएगा नंबर
व्हाट्सऐप में नया नंबर जोड़ने के लिए आपको नंबर टाइप करने या सेव करने की जरूरत नहीं होगी.
इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए आए दिन कुछ नया फीचर लॉन्च करता रहता है. इस कड़ी में WhatsApp एक ऐसे फीचर को लेकर आया है जिसमें यूजर्स के लिए नया नंबर सेव करने में बहुत आसानी होगी.
व्हाट्सऐप में नया नंबर जोड़ने के लिए आपको नंबर टाइप करने या सेव करने की जरूरत नहीं होगी. बस एक QR कोड स्कैन करते ही नया नंबर सेव हो जाएगा. व्हाट्सऐप ने इस फीचर को एंड्रॉयड और iOS के नए बीटा वर्जन में शुरू कर दिया है.
व्हाट्सऐप बीटा को ट्रैक करने वाली एक फैन वेबसाइट डब्ल्यूए बेटल इंफो के अनुसार, क्यूआर कोड स्कैनिंग को सबसे पहले आईओएस बीटा में पेश किया गया था और अब ऐप को एंड्रॉएड बीटा के लिए तैयार किया जा रहा है. यह फीचर ऐप के 2.20.171 वर्जन में उपलब्ध है.
एंड्रॉएड बीटा यूजर्स नेम के सामने ऊपर की तरफ दाईं ओर ऐप के सेटिंग सेक्शन में अपने खुद का कस्टम क्यूआर कोड पा सकेंगे.
जिन यूजर्स ने फीचर को अपडेट किया है, वे अपना खुद का क्यूआर कोड दूसरों को दिखा सकेंगे और दूसरे के व्हाट्सऐप अकाउंट के कोड भी स्कैन कर सकेंगे.
अगर यूजर्स किसी और के साथ अपना नंबर शेयर नहीं करना चाहता तो क्यूआर कोड कैंसिल किया जा सकता है.
एकसाथ 50 लोग कर सकेंगे वीडियो कॉल
बात दें कि हाल ही में व्हाट्सऐप ने मैसेंजर रूम सर्विस भी शुरू की है. इसके तहत whatsapp पर एक साथ 50 लोग एक साथ जुड़ सकेंगे. इस फीचर को अमेरिका में whatsapp बीटा यूजर्स के लिए शुरू किया गया है. नया फीचर वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.20.139 में दिया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
फिलहाल कंपनी इसे अमेरिका में कुछ यूजर्स के बीच टेस्ट कर रही है. टेस्टिंग में सफल होने के बाद ही इसे सभी यूजर्स के लिए मुहैया कराया जाएगा. साथ ही जल्द ही मैसेंजर रूम्स को इंस्टाग्राम पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.