WhatsApp लाएगा एक अनोखा सिक्योरिटी फीचर, चेहरा देखकर खुलेगा ऐप
व्हाट्सऐप जो फिचर्स जल्द ही लॉन्च करने जा रहा है उनमें टच आईडी और फेस आईडी शामिल हैं. इस फीचर में यूजर को व्हाट्सऐप खोलने के लिए टच या फेस आईडी का इस्तेमाल करना होगा.
मैसेज और वीडियो कॉलिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने सिक्योरिटी फीचर में कई बदलाव कर रहा है. चूंकि व्हाट्सऐप लोगों के लिए निजी जानकारी शेयर करने का भी एक जरिया है, इसलिए इसकी सुरक्षा को लेकर इस ऐप ने कई मजबूत कदम उठाए हैं. व्हाट्सऐप अपने आईफोन यूजर्स के लिए टच आईडी और फेस आईडी फीचर का परीक्षण कर रहा है. ये नए फीचर्स जल्द ही इस ऐप में शामिल कर लिए जाएंगे.
व्हाट्सऐप पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इस नए फीचर्स के बारे में सूचनाएं लीक की हैं. वेबसाइट के मुताबिक, व्हाट्सऐप कई नए फीचर्स जल्द ही लॉन्च करने जा रहा है. खबरों के मुताबिक एप्पल फोन में ये फीचर पहले एड किया जाएगा और एंड्रायड यूजर्स को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.
साइलेंट मोड
व्हाट्सऐप का सबसे नया फीचर साइलेंट मोड है. इस फीचर के जरिए यूजर्स म्यूट जैट के लिए ऐप बैज को छुपा सकते हैं. यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पहले से ही मौजूद है. जब ऐप म्यूट फीचर पर होगा तो व्हाट्सऐप पर आने वाले मैसेज को कोई नहीं देख नहीं सकता.
वेकेशन मोड
व्हाट्सऐप एक वेकेशन मोड यानी छुट्टी मोड पर भी काम कर रहा है. जब यूजर अपने व्हाट्सऐप को म्यूट कर देता है तो उसे नए मैसेज मिलने बंद हो जाएंगे.
टच एंड फेस आईडी
व्हाट्सऐप जो फिचर्स जल्द ही लॉन्च करने जा रहा है उनमें टच आईडी और फेस आईडी शामिल हैं. इस फीचर में यूजर को व्हाट्सऐप खोलने के लिए टच या फेस आईडी का इस्तेमाल करना होगा. दावा किया जा रहा है कि यह फीचर बिना किसी परेशानी के स्मूथ काम करेगा. अगर टच या फेस आईडी को पहचाने में दिक्कत होती है तो यूजर को नया पासकोड इस्तेमाल करना होगा. यह फीचर स्मार्टफोन में काफी पहले से हो रहा है.