आज के समय में देश के करोड़ों लोग Whatsapp मैसेंजर का इस्तेमाल कर रहे हैं. हम अपने दिनभर के कई काम Whatsapp की मदद से आसानी से कर लेते हैं, लेकिन 1 फरवरी 2020 के बाद देश के लाखों यूजर्स के फोन में Whatsapp सपोर्ट नहीं करेगा. कंपनी के मुताबिक, ऐंड्रॉयड (Android phones), आईओएस (iOS 8) और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system) डिवाइसेज का इस्तेमाल करने वाले कस्टमर Whatsapp मैसेजिंग ऐप का यूज नहीं कर पाएंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन आईफोन पर नहीं करेगा सपोर्ट

फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी Whatsapp ने इस बारे में अपने ग्राहकों को पहले ही जानकारी दे दी है. बता दें कि आईफोन 6 और उसके बाद आए हुए सभी वर्जन पर Whatsapp की सर्विस चालू रहेगी. वहीं एपल ने आईफोन 6 से पहले जो मॉडल लॉन्च किए हैं. उन पर Whatsapp मैसेंजर सपोर्ट नहीं करेगा. 

अपडेट करें वर्जन

आईफोन यूजर्स के लिए कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि Whatsapp के बेस्ट एक्सपीरियंस और उसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपना पोन अपडेट करना होगा. जो भी लोग आईओएस 6 या उससे पुराना वजर्न इस्तेमाल कर रहे हैं वह आईओएस के लेटेस्ट वर्जन से अपडेट कर सकते हैं. 

अगले साल से इन सिस्टम पर नहीं करेगा काम

  • एंड्रॉयड रनिंग OS 4.0.3+
  • एंड्रॉयड 2.3.7 और पुराने मॉडल
  • आईओएस 8 
  • सभी विंडोज ओएस फोन 
  • एंड्रॉयड रनिंग OS 4.0.3+

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

इन वर्जन में पहले ही बंद हो चुका है सपोर्ट

बता दें कि कंपनी इससे पहले भी कई बार ऐसा कर चुकी है. कंपनी ने बताया कि यूजर्स की सुरक्षा के लिए और ऐप को सही ढंग से चलाने के लिए यह स्टेप काफी जरूरी है. कंपनी ने 30 जून 2017 से Nokia Symbian S60, 31 दिसंबर 2017 से ब्लैकबेरी OS और ब्लैकबेरी 10 और 31 दिसंबर 2018 से नोकिया S40 के लिए अपना सपोर्ट बंद किया था.