इंस्टेंट मैसेंजर व्हाट्सऐप फेक न्यूज और अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए अपने नियमों को एक बार फिर सख्त बनाने जा रही है. इस बार व्हाट्सऐप ने साफ कहा है कि थोक में यानी बल्क में मैसेज करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि व्हाट्सऐप ने नया नियम 7 दिसंबर से लागू करने की बात कही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले व्हाट्सऐप ने इस साल के शुरूआत में मैसेज भेजने की संख्या पर लगाम लगाई थी. पहले व्हाट्सऐप से एकसाथ काफी लोगों को संदेश भेजे जा सकते थे. कंपनी ने इन्हें सीमित करके केवल 5 मैसेज एकसाथ भेजने की लिमिट तय कर दी थी. इसके बाद भी कुछ कंपनियां या लोग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके बड़ी संख्या में व्हाट्सऐप मैसेज भेज रहे हैं. पिछले दिनों संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में इस तरह की काफी शिकायतें सामने आई थीं.

 

भारत सरकार ने भी व्हाट्सऐप को फेक न्यूज और अफवाहों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे. व्हाट्सऐप ने एक बार नए सिरे से नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. व्हाट्सऐप ने साफ कहा है कि 7 दिसंबर, 2019 के बाद से ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानून कार्रवाई की जाएगी जो बल्क में मैसेज भेजने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों या कंपनियों को ब्लॉ़क भी किया जा सकता है.

- बल्क मैसेज करने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई.

- 7 दिसंबर के बाद बल्क मैसेज करने पर होगी कड़ी कार्रवाई.

- फेक न्यूज और अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम.

- फिलहाल केवल 5 लोगों को एकसाथ मैसेज भेजने की सुविधा है.

- भारत में लगभग 20 करोड़ यूजर्स हैं व्हाट्सऐप के.