कल से इन स्मार्टफोन में काम नहीं करेगा WhatsApp, कहीं आपका फोन तो इस लिस्ट में नहीं?
नए साल में व्हाट्सएप यूजर्स (WhatsApp Users) के लिए बुरी खबर है क्योंकि साल 2020 से कई फोन में Whatsapp काम करना बंद कर देगा. कंपनी ने इस बारे में पहले ही अपने यूजर्स को जानकारी दे दी है.
नए साल में व्हाट्सएप यूजर्स (WhatsApp Users) के लिए बुरी खबर है क्योंकि साल 2020 से कई फोन में Whatsapp काम करना बंद कर देगा. कंपनी ने इस बारे में पहले ही अपने यूजर्स को जानकारी दे दी है. कंपनी ने बताया कि जिन भी लोगों का एंड्रायड फोन (Android Phone) साल 2010 मॉडल का है उनके फोन में यह मैसेजिंग ऐप (Messaging app) काम नहीं करेगा. अगर आपके पास भी साल 2010 या उससे पहले का एंड्रायड वर्जन (Android version) है तो आप भी अपने फोन को अभी चेंज कर लें.
कंपनी ने पहले कर दिया था ऐलान
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp ने इस बारे में पहले ही ऐलान कर दिया था कि 31 दिसंबर 2019 के बाद कुछ विंडोज फोन में Whatsapp काम नहीं करेगा. अगर आपके पास भी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम वाल स्मार्टफोन हो तो उसमें वॉट्सएप काम नहीं करेगा. Windows Mobile software अब पुराने हो गए हैं और ये व्हाट्सऐप के नए अपडेट को सपोर्ट नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि कंपनी ने अपनी सेवा Windows Mobile पर बंद करने की घोषणा कुछ महीने पहले ही कर दी थी.
इन एंड्रायड वर्जन पर नहीं करेगा काम
कंपनी का कहना है कि Android versions 2.3.7 को भी लिस्ट में शामिल किया गया है. यानि अगर आपका एंड्रायड फोन Android versions 2.3.7 है और उस फोन में नया अपडेट नहीं हो सकता है तो इसमें अब व्हाट्सऐप नहीं चलेगा. इसे ऐसे समझिए, अगर आपका एंड्रायड फोन 2010 मॉडल है तो अब इसे बदलने का समय आ गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कंपनी ने जारी किया अधिकारिक बयान
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि Whatsapp अब एपल के उन आईफोन में भी नहीं चलेगा जिनमें iOS 8 है. हालांकि एपल ने कहा है कि उनके सभी फोनों में iOS12 चल रहा है. पूरी दुनिया में मात्र 7 प्रतिशत यूजर के पास ही पुराना वर्जन है.