दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग Whatsapp में 2019 के दौरान इसके यूजर्स को कई खास फीचर्स मिल सकते हैं. आपको बता दें कि लगभग 150 करोड़ से ज्‍यादा लोग इस ऐप का इस्‍तेमाल करते हैं. आइए, जानते हैं कि Whatsapp अपने यूजर्स को 2019 में क्‍या कुछ खास देने जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

QR कोड में सुरक्षित रहेंगी जानकारियां

Whatsapp इस साल एक नया फीचर QR कोड का लेकर आ रहा है. इससे यूजर्स QR कोड जेनरेट कर सकेंगे जिनमें सारी जानकारियां सुरक्षित रहेंगी. जब आप QR कोड शेयर करेंगे तो Whatsapp ऑटोमैटिकली सारे कॉन्‍टैक्‍ट्स डिटेल को पढ़कर उसे यूजर्स के एड्रेस बुक में सेव कर लेगा.

ऑडियो क्लिप सुनने का फीचर

Whatsapp पर आ रहा यह फीचर काफी सहूलियत दे सकता है. अभी यूजर्स को ऑडियो क्लिप सुनने के लिए एक-एक क्लिप पर क्लिक करना होता है. नया फीचर आने के बाद यूजर्स एक क्लिप के बाद सीधे दूसरा या तीसरा क्लिप सुन सकते हैं. यह एक के बाद एक ऑटोमैटिकली प्‍ले होता चला जाएगा.

कॉन्‍टैक्‍ट्स जोड़ना हो जाएगा काफी आसान

Whatsapp में कॉन्‍टैक्‍ट्स जोड़ना काफी आसान होने वाला है. नए आने फीचर्स के जरिए Whatsapp के भीतर ही यूजर्स कॉन्‍टैक्‍ट्स जोड़ सकेंगे. यूजर्स को सिर्फ उस देश का चयन करना होगा जहां का वह नंबर है. ऐसा करते ही Whatsapp ऑटोमैटिकली उस देश का कंट्री कोड ले लेगा और इसके बाद यूजर्स को सिर्फ फोन नंबर एंटर करना होगा.