अगर आप मैसेंजर ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp)  का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसके एक नए फीचर डार्क मोड को भी यूज कर सकते हैं. हालांकि कंपनी ने फिलहाल अपनी ऐप के बीटा वर्जन के लिए डार्क मोड फीचर दिया है, लेकिन आप इसे फिलहाल अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर डार्क मोड में व्हाट्सऐप चला सकते हैं. बीजीआर की खबर के मुताबिक, मोबाइल पर अभी यह पूरी तरह एक्टिवेट नहीं है. WhatsApp अपने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए डार्क मोड पर लगातार काम कर रहा है. इसके लिए यह ध्यान रहे कि आपके डेस्कटॉप या लैपटॉप Google Chrome या Mozilla Firefox ब्राउजर का लेटेस्ट अपडेट हो.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे करें एक्टिवेट

स्टेप 1: 

डार्क मोड पर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले कंप्यूटर पर Stylus extension को डाउनलोड कर इन्स्टॉल करना होगा.

स्टेप 2:

इसके बाद ब्राउसर में जाकर https://web.whatsapp.com/ ओपन करना होता है. यहां बता दें कि अगर प्रोसेस सही होगा तो WhatsApp web डार्क मोड में ओपन होगा.

स्टेप 3:

आप extension पर क्लिक करते हुए डार्क मोड को एक्टिवेट या डिएक्टिवेट कर सकते हैं. एक्सटेंशन पर “Turn Off All Styles” ऑप्शन पर क्लिक करने पर वेब व्हाट्सऐप रीयल स्टाइल में चलेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

व्हाट्सऐप ने अभी कंप्लीट डार्क मोड थीम को एक्टिवेट नहीं किया है. व्हाट्सऐप ने हाल में अपने यूजर्स को ढेरों अपडेट जल्दी-जल्दी दिए हैं. इसमें कई नए फीचर्स ने WhatsApp के यूज करने का एक्सपीरियंस और भी बेहतरीन कर दिया है.