Coronavirus में Lockdown के साथ ही लोग ज्‍यादातर समय Whatsapp पर अपने दोस्‍त-रिश्‍तेदारों के साथ गुजार रहे हैं. इसमें Voice calling के साथ Video Call फीचर भी काफी लोकप्रिय है. अब Whatsapp ने इसमें नया फीचर जोड़ा है. Whatsapp यूजर्स चैटिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (IoS) यूजर अब ग्रुप में एक साथ 8 लोगों से ऑडियो या विडियो कॉल के जरिए कनेक्ट हो सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले 4 यूजर कर सकते थे कॉल

बता दें कि इस फीचर के आने से पहले Whatsapp ग्रुप में अधिकतम 4 सदस्य ही एक साथ कनेक्ट हो सकते थे. Whatsapp अपडेट को ट्रैक करने वाली लोकप्रिय चीनी तकनीकी साइट वेब बीटा इंफो के Twitter अकाउंट पर यह जानकारी दी गई है.

भारतीय यूजर को भी मिलेगी सुविधा

हालिया Whatsapp बीटा अपडेट से पता चला है कि कंपनी जल्द ही अपने दो अरब यूजर्स के लिए एक ऑडियो या वीडियो समूह कॉल में प्रतिभागियों की सीमा का विस्तार करने के लिए तैयार है, जिसमें भारत के 40 करोड़ से अधिक लोग भी शामिल हैं.

Tweet में दी जानकारी

वेब बीटा इंफो ने Tweet किया-Whatsapp आईओएस और एंड्रॉयड Beta यूजर्स के लिए ग्रुप कॉल में प्रतिभागियों की नई सीमा को शुरू करने जा रहा है. नई सीमा है, ग्रुप कॉल में आठ यूजर होंगे.

अपडेट करना होगा Whatsapp

इसके लिए टेस्टफ्लाइट से 2.20.50.25 IoS बीटा अपडेट करने की जरूरत है, वहीं Google Play Store से 2.20.133 बीटा इंस्टॉल करना पड़ेगा. 

Zee Business Live TV

Apple Facetime में 32 लोग जुड़ने की सुविधा

अन्य यूजर को भी उसी वर्जन में अपडेट करने की जरूरत होगी, ऐसा न करने पर उन्हें Group कॉल में नहीं जोड़ा जा सकता. यानि ग्रुप के 8 सदस्यों से एक साथ कनेक्ट होने के लिए जरूरी है कि सभी लेटेस्ट बीटा अपडेट का इस्‍तेमाल कर रहे हों. बता दें कि एप्पल के फेसटाइम वीडियो कॉलिंग में एक साथ 32 लोग जबकि फेसबुक मैसेंजर के साथ एक कॉल में 50 लोग जुड़ सकते हैं.