महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते केस के बीच Whatsapp ने बड़ा फैसला लिया है. Whatsapp के इस फैसले का असर करोड़ों यूजर्स पर पड़ेगा. Covid-19 को लेकर फैल रही गलत जानकारी को लेकर यह कदम उठाया गया है. कंपनी की स्टेटमेंट के मुताबिक, वह मैसेज फॉरवर्ड की लिमिट को कम कर रही है. मतलब यह कि यूजर अब एक बार में केवल एक ही चैट को मैसेज फॉरवर्ड कर सकेंगे. अभी तक WhatsApp पर एक बार में 5 चैट पर मैसेज फॉरवर्ड किया जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेक न्यूज को रोकने के लिए उठाया गया कदम

WhatsApp ने यह कदम कोरोना वायरस से जुड़ी फेक न्यूज को फैलने से रोकने के लिए उठाया है. महामारी कोविड19 (Covid-19 Pandemic) को लेकर वॉट्सऐप पर लगातार इलाज से जुड़ी कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं. सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अफवाहों और फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए तरह-तरह के कदम उठाए जा रहे हैं.

आज से ही लागू होगी लिमिट

वॉट्सऐप के मुताबिक, लिमिट को आज (मंगलवार) से ही शुरू कर दिया जाएगा. कंपनी के मुताबिक, हम एक फीचर के बारे में आप सभी को बताना चाहते हैं. गलत जानकारी को फैलने से रोकने के लिए अब एक वक्त पर एक ही यूजर को मैसेज फॉरवर्ड किया जा सकेगा. यूजर जब मैसेज फॉरवर्ड करता है तो मैसेज के ऊपर दो ऐरो बनकर आते हैं, जो बताते हैं कि यह मैसेज फॉरवर्ड किया गया है. इस फीचर को कंपनी ने जनवरी 2019 में लॉन्च किया था.

वॉट्सऐप इन्फॉर्मेशन हब बनाने का ऐलान

कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि वह हर महीने बल्क या ऑटोमेटेड मैसेज भेजने वाले दो मिलियन अकाउंट को बैन कर रही है. वॉट्सऐप के मुताबिक, वायरलिटी को आगे बढ़ाने के लिए फॉरवर्ड किए गए मैसेज को सीमित करने से विश्व स्तर पर मैसेज फॉरवर्ड में 25 प्रतिशत की कमी आई है. वॉट्सऐप लोगों तक सही और पुख्ता जानकारी पहुंचाने के लिए WHO समेत 20 देशों की हेल्थ मिनिस्ट्री और NGOs के साथ काम कर रहा है. वॉट्सऐप ने इसके लिए कोरोनवायरस वायरस इन्फॉर्मेशन हब बनाने का भी ऐलान किया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

जल्द आएगा एक और नया फीचर

बता दें कि वॉट्सऐप इन दिनों एक और फीचर को लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी एक ऐसे फीचर की बीटा टेस्टिंग कर रही है, जिसमें फॉरवर्ड किए गए मैसेज के बगल में मैगनिफाइंग ग्लास बनकर आएगा. कंपनी ने कहा है कि इस फीचर की मदद से यूजर उस मैसेज के बारे में अन्य सोर्स से जानकारी जुटा पाएंगे. जल्द ही इस फीचर के बारे में और जानकारी दी जाएगी.