WhatsApp का एक जिम्मेदार यूजर बनने के लिए इन बातों का रखें खास ख्याल
WhatsApp: कम्यूनिकेशन का यह बेहतरीन प्लेटफॉर्म अगर सूचना के आदान-प्रदान का एक बेहतरीन जरिया है तो इसके दुरुपयोग से गलत चीजें भी होने का खतरा उतना ही अधिक है.
अगर आप दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं तो इसके प्रति आपको जिम्मेदारी भी दिखानी चाहिए. कम्यूनिकेशन के इस बेहतरीन प्लेटफॉर्म का कभी भी दुरुपयोग करने से बचना हर यूजर की जिम्मेदारी है. अगर यह सूचना के आदान-प्रदान का एक बेहतरीन जरिया है तो इसके दुरुपयोग से गलत चीजें भी होने का खतरा उतना ही अधिक है. व्हाट्सऐप की वेबसाइट पर दी हई जानकारी के मुताबिक, हमें यह समझना होगा कि व्हाट्सऐप के इस्तेमाल में हमें किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.
इन बातों का रखें खास ख्याल
अनचाहे, ऑटोमेटेड या बल्क मैसेज न भेजें
अगर आप एक जिम्मेदार यूजर हैं तो कभी भी WhatsApp से अनचाहे, ऑटोमेटेड या बल्क मैसेज किसी को न भेजें. WhatsApp मशीन लर्निंग तकनीक और अपने यूज़र्स से मिली रिपोर्ट द्वारा ऐसे अकाउंट का पता लगाता है जो अनचाहे मैसेज भेजते हैं और साथ ही उन्हें बैन भी करता है. इनवैलिड या ऑटोमेटेड तरीकों से अकाउंट या ग्रुप न बनाएं या WhatsApp के किसी बनावटी वर्जन का इस्तेमाल कतई न करें.
कॉन्टैक्ट लिस्ट के इस्तेमाल में रखें ध्यान
ऐसी कॉन्टैक्ट लिस्ट का इस्तेमाल नहीं करें जो आपकी न हो. इसका खास ख्याल रखें. कभी भी लोगों की अनुमति के बिना उनका फ़ोन नंबर किसी के भी साथ शेयर न करें या गलत तरीकों से यूज़र्स को WhatsApp पर मैसेज न भेजें.
TRENDING NOW
ब्रॉडकास्ट लिस्ट का इस्तेमाल
ब्रॉडकास्ट लिस्ट का ज़रूरत से ज़्यादा इस्तेमाल न करें. ब्रॉडकास्ट लिस्ट द्वारा आप केवल उन्हीं कॉन्टैक्ट को मैसेज भेज सकते हैं, जो आपकी संपर्क सूची में होते हैं. अगर आप ब्रॉडकास्ट लिस्ट का ज़रूरत से ज़्यादा इस्तेमाल करेंगे, तो यूज़र्स आपके मैसेज की रिपोर्ट कर सकते हैं. जिन खातों की कई बार रिपोर्ट की जाती है उन खातों को कंपनी ब्लॉक कर देती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सेवा की शर्तों का उल्लंघन न करें.
यह एक रिमाइंडर है कि कंपनी की सेवा की शर्तें दूसरी बातों के साथ-साथ झूठ को प्रकाशित करने और अमान्य, धमकी, डराने, घृणित और नस्ल या जातीय रूप से अप्रिय व्यवहार पर रोक लगाती है. सेवा की शर्तें आपका WhatsApp के साथ रिश्ता बताती है और अगर सेवा की शर्तों के साथ किसी भी तरह का उल्लंघन होता है, तो उसके लिए कंपनी कदम उठाती है.
07:25 AM IST