WhatsApp Update: आज के समय में WhatsApp चैटिंग के लिए सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है और यह लगातार अपने यूजर्स को नए और आकर्षक फीचर देता रहता है. जिससे यूजर्स के बीच इसके क्रेज में गिरावट नहीं आए. ऐसे ही एक नए फीचर पर WhatsApp काम कर रहा है, जिसमें आपको मिलने वाले नोटिफिकेश में अब भेजने वाले की प्रोफाइल पिक्चर भी दिखाई देगी.

इन यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ अपडेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WhatsApp अपने iOS Beta टेस्टर्स के लिए इस साल 2022  का पहला दिलचस्प फीचर लॉन्च कर रहा है. इसमें आपको WhatsApp पर जब कोई मैसेज प्राप्त होगा, तो उसके नोटिफिकेशन में आपको मैसेज भेजने वाले का प्रोफाइल फोटो भी दिखाई देगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

WhatsApp को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABeta info ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस साल का सबसे नया फीचर आ गया है और उम्मीद है कि कुछ iOS beta ने इसकी काफी सराहना की है. इस फीचर में नोटिफिकेश में मैसेज भेजने वाले की प्रोफाइल फोटो भी दिखाई जाएगी.

WhatsApp ने फॉलो किया ट्रेंड

रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp के iOS beta टेस्टर के लिए यह फीचर जारी कर दिया गया है. इसके लिए उन्हें iOS 15 और WhatsApp के 2.22.1.1 वर्जन का इस्तेमाल करना होगा. नोटिफिकेश में प्रोफाइल फोटो दिखाकर WhatsApp उस ट्रेंड का हिस्सा बन जाएगा, जो Twitter जैसे प्लेटफॉर्म पहले से कर रहे हैं.

सभी के लिए नहीं है नया अपडेट

रिपोर्ट में कहा गया है नोटिफिकेशन में प्रोफाइल फोटो दिखाने वाले इस अपडेटेड फीचर को सभी बीटा टेस्टर्स के लिए जारी नहीं किया गया है. अगर आपके WhatsApp अकाउंट में यह फीचर नहीं दिखाई देता है, तो घबराने की कोई बात नहीं है. WhatsApp इसे सभी यूजर अकाउंट को देने की प्लानिंग पर काम कर रहा है. इसके लिए अभी तारीख तय नहीं है.