WhatsApp Update: अक्सर ऐसा होता है आपको पुरानी चैट्स ढूंढने में पूरा चैट्स पढ़नी पड़ती है. या फिर सर्च के जरिए सर्च करने पर आपको वो मैसेज याद रखना पड़ता है. लेकिन वॉट्सऐप (WhatsApp) ने ये काम और भी आसान कर दिया है. अब किसी भी पुराने मैसेज को ढूंढना चैट में काफी आसान हो जाएगा. इन दिनों Meta के स्वामित्व वाली कंपनी एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है. इस नए फीचर में यूजर पुराने मैसेज को सर्च करने के लिए डेट का इस्तेमाल कर सकेंगे. फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग मोड में हैं, जिसे आप तक पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में WhatsApp के इस नए फीचर की जानकारी दी गई है. रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी ‘Search message by date’ फीचर लेकर आने वाला है. इस फीचर की मदद से यूजर डेट की मदद से पुराने मैसेज को चैट में सर्च कर सकेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

wabetainfo पर इस अपडेट से जुड़ा एक स्क्रीनशॉर्ट भी शेयर किया गया है. स्क्रीनशॉर्ट में देखा जा सकता है कि वॉट्सऐप चैट सेक्शन में एक नया कैलेंडर आइकन जोड़ने वाला है. इस कैलेंडर में आप जो भी डेट एंटर करेंगे उस दिन की चैट आपको तुरंत विंडो पर शो होने लगेगी. लेकिन अभी ये फीचर टेस्टिंग फेज में है, ऐसे में इस फीचर को आने में थोड़ा वक्त लगेगा. 

WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स

Whatsapp लगातार अपने यूजर्स को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर जोड़ रहे हैं. इस लिस्ट में वॉट्सऐप अवतार फीचर शामिल है. इस फीचर के तहत यूजर अपना अवतार बनाकर न केवल स्टीकर्स दोस्तों को भेज सकते हैं, बल्कि अपने अवतार को प्रोफाइल फोटो पर लगा सकतें हैं.

हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक, वॉट्सऐप जल्द ही एक इन-ऐप सर्वेस फीचर पेश करने वाला है, जिसमें ऑफिशियल वॉट्सऐप अकाउंट के जरिए यूजर्स को सर्वे में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

अपकमिंग फीचर्स की लिस्ट में ग्रुप पोल फीचर (Group Poll feature) भी शामिल है, जिसमें यूजर्स किसी भी सवाल के लिए ग्रुप में सवाल करके पोल क्रिएट कर सकेंगे. पोल के अलावा, प्लेटफॉर्म पर ट्विटर की तरह ‘Edit’ फीचर भी आने वाला है. पिछले ही दिनों जानकारी सामने आई थी कि जल्द ही व्हाट्सऐप पर टाइपो-एरर के साथ गए मैसेज को एडिट करने की सुविधा मिल जाएगी.