WhatsApp Update: वाट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स को खुश करने के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है. इसे लोगों के लिए इस्तेमाल करना इतना आसान हो गया है कि इसकी देश-दुनिया हर जगह पॉपुलैरिटी है.इस पर यूजर्स फाइल्स शेयर करने, चैटिंग-कॉलिंग-वीडियो कॉलिंग करने से लेकर पेमेंट्स तक भी कर लेते हैं. अब कंपनी अपने ऐप के फॉर्वर्ड मैसेज सर्विस पर काम कर रही है. WhatsApp अपने मैसेज फॉर्वर्ड सर्विस की लिमिट सेट करने जा रहा है. अब यूजर्स एक ही बार में सिर्फ एक यूजर को मैसेज फॉरवर्ड कर सकेंगे. ये सख्त कदम कंपनी ने ऐप के माध्यम से गलत सूचना और फर्जी खबरों के प्रसार को सीमित करने के लिए उठाया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें मेटा-स्वामित्व वाली फेसबुक (Facebook) कंपनी ने पहले से ऐप पर रिस्ट्रिक्टेड किया है की आप कितनी बार चैट को फॉरवर्ड कर सकते हैं. नई रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले समय में ये लिमिट और भी कम की जा सकती है. Whatsapp जल्द ही मैसेज को एक से ज्यादा ग्रुप में फॉरवर्ड करने पर रोक लगाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

WABetainfo ने भी एक रिपोर्ट जारी की थी कि, इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सऐप अब सभी मैसेज को फॉरवर्ड करने की लिमिट को कम करना चाहता है. (WhatsApp New Feature) इस नए और अपडेटेड फीचर को वाट्सऐप बीटा के एंड्रॉयड बीटा v2.22.7.2 एंड्रॉइड वर्जन में पेश किया जाएगा.

कैसे काम करेगी WhatsApp का नई सर्विस

दरअसल वाट्सऐप पर यूजर्स वायरल मैसेज को कई सारे ग्रुप चैट में फॉरवर्ड कर देते हैं. लेकिन अब वाट्सऐप की तरफ से पहले से ही एक अलर्ट मैसेज दिखाई देने लगेगा. इसमें लिखा होगा कि 'फॉरवर्डेड मैसेज केवल एक ग्रुप को भेजा जा सकता है'. फिलहाल यूजर्स के लिए खुली छूट है कि वो वायरल मैसेज को कितने भी ग्रुप्स में सेंड कर सकेंगे. लेकिन अब वाट्सऐप अपने यूजर्स के मैसेज फॉरवर्ड करने के प्रोसेस को और ज्यादा मुश्किल बनाने की प्लानिंग कर रहा है. 

 गलत मैसेज पर लगेगी रोक

मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप पर गलत मैसेद वायरल न हो, उसके लिए यूजर्स को अपने फॉरवर्ड मैसेज को रिव्यू करने और गलत मैसेज के प्रसार को स्वचालित रूप से सीमित करने की जरूरत होगी. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (End-to-end-encyption) वाट्सऐप का एक फीचर है. वाट्सऐप ऐप को बिना पुश किए उसके दुरुपयोग को रोकने की कोशिश कर रहा है. फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है, जो इस वक्त रोलआउट बीटा में है.