दुनिया के 200 देशों में फैली कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी को हराने के लिए व्हाट्सएप (Whatsapp) ने बड़ी पहल की है. कंपनी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), यूनिसेफ (Unicef) और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के साथ मिलकर ‘कोरोना वायरस इंफोर्मेशन हब’ शुरू किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा कंपनी ने पॉयंटर इंस्टीट्यूट के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तथ्य जांचने वाले नेटवर्क को 10 लाख डॉलर का अनुदान भी दिया है. कंपनी का इंफोर्मेशन हब whatsapp.com/coronavirus के पते पर स्वास्थ्य कर्मियों, शिक्षकों, सामुदायिक नेताओं, गैर-लाभकारी संस्थाओं, स्थानीय सरकारों और स्थानीय कारोबारों को कोरोना वायरस से जुड़ी साधारण जानकारी और उपयोग किए जा सकने लायक आइडिया देगा. 

दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,98,000 को पार कर चुकी है. जबकि 8000 से अधिक लोगों की इस संक्रमण से जान जा चुकी है. बता दें कि भारत सरकार ने अधिकारियों को ऐहतियातन सरकारी कामकाज करने के लिए मिलने-जुलने और बैठकें कम करके वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करने का निर्देश दिया है. 

यही नहीं, विभिन्न मंत्रालयों और सरकारी दफ्तरों में बाहरी लोगों के आने पर भी पाबंदी लगा दी गई है और मंत्रालयों में विजिटरों को अब उच्च स्तर के अधिकारियों की अनुमति के बगैर पास नहीं मिलता है. इसके अलावा, सफाई और सुरक्षा के मद्देनजर भी कई प्रकार के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में एक दिन पहले ही एडवायजरी जारी की गई है.

सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर कैबिनेट सचिव ने सभी मंत्रालय के सचिवों की एक बैठक बुलाई थी, जिसमें एहतियाती कदम उठाते हुए यह फैसला लिया गया कि अधिकारी अब बैठक के बजाय वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे.

शास्त्री भवन, कृषि भवन जैसे तमाम भवनों में जहां कई मंत्रालयों के दफ्तर हैं वहां अब दफ्तरों के बाहर सैनिटाइजर रख दिए गए हैं जिससे हाथ सैनिटाइज करके ही कोई दफ्तर में प्रवेश करता है. इसके अलावा प्रवेश द्वार पर ही आगंतुकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.