Kartik messaging Kartik! अब खुद को कर सकेंगे मैसेज, वॉट्सऐप ला रहा है इंट्रस्टिंग अपडेट- जानिए कैसे करेगा काम
WhatsApp Update: अब जल्द ही यूजर्स को अपने आपको मैसेज भेजने का मौका मिलेगा. इसका मतलब ये कि यूजर्स अपने आपको मैसेज भी कर सकेंगे, साथ ही लिंक्ड डिवाइस पर अपनी चैट्स को व्यू कर सकेंगे.
WhatsApp Update: मेटा के स्वामित्व वाली पॉपुलर कंपनी वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने मल्टी डिवाइस प्लेटफॉर्म्स के लिए नया बदलाव लेकर आया है. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप फिलहाल न्यू मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर पर काम कर रहा है. अब जल्द ही यूजर्स को अपने आपको मैसेज भेजने का मौका मिलेगा. इसका मतलब ये कि यूजर्स अपने आपको मैसेज भी कर सकेंगे, साथ ही लिंक्ड डिवाइस पर अपनी चैट्स को व्यू कर सकेंगे. सबसे पहले इस फीचर को वॉट्सऐप बिटा के डेस्कटॉप वर्जन पर रोलआउट किया जाएगा. इसके बाद ही इसे एंड्रॉयड और iOS वर्जन के लिए पेश किया जाएगा.
लिंक करके मैसेज भेजने का मिलेगा मौका
WABetaInfo की तरफ से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि, 'मल्टी डिवाइस पर अब यूजर्स के पास अपनी डिवाइस को लिंक करके मैसेज भेजने का मौका मिलेगा. दरअसल कई बार ऐसा होता है कि कई यूजर्स चैट्स को ओपन करते हैं अपने आपको मैसेज भेजने के लिए, ताकि वो अपने कुछ जरूरी नोट्स को सेव कर सकें. लेकिन ये सुविधा मल्टी डिवाइस में उपलब्ध नहीं है. क्योंकि ये ऑप्शन यूजर को केवल प्राइमरी डिवाइस में मिलता है. लेकिन WhatsApp अपने डेस्कटॉप बीटा वर्जन पर इस फीचर को जल्द उपलब्ध कराएगा, जिससे यूजर्स को ये सुविधा मिल सके.
कॉन्टैक्स में खुद को कर सकेंगे सर्च
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब आप WhatsApp Desktop बीटा पर अपने आपको कॉन्टैक्स में सर्च करेंगे, तो आप अपने नंबर पर टैप करके चैट कर पाएंगे. ये चैट हमेशा ऊपर दिखाई देगी, जब भी आप अपना वॉट्सऐप दूसरी मोबाइल डिवाइसेस में ओपन करेंगे, जब ये फीचर रिलीज किया जाएगा.
इसके अलावा, वॉट्सऐप इन दिनों वॉट्सऐप डेस्कटॉप बीटा पर ऑनलाइन स्टेटस को हाइड करने पर काम कर रहा है. मैसेजिंग ऐप्लीकेशन नई प्राइवेसी सेटिंग पर भी काम कर रहा है. इसके बाद आप ये सेलेक्ट कर पाएंगे कि आपको किससे अपना स्टेटस हाईड करना है और किससे नहीं.