Whatsapp update: एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बदल जाएगा डिजाइन, आ रहा है सबसे खास फीचर
WhatsApp update: वॉट्सऐप का ये नया रूप iOS WhatsApp बिज़नेस ऐप के बीटा 2.19.120.11 के लिए है. दूसरी तरफ एंड्रॉयड के लिए ये अपडेट 2.19.331 बीटा वर्जन के लिए है.
वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपने लेटेस्ट बीटा में नया अपडेट पेश कर दिया है. नए अपडेट में ऐप रीडिजाइन की गई है. कंपनी ने इसी साल अपनी ऐप में 'WhatsApp from facebook' टैग जोड़ा था. लेकिन, अब इसे बदलकर ‘WhatsApp from FACEBOOK’ किया गया है. पहले जहां फेसबुक छोटे अक्षरों में था, अब इसे बड़े अक्षरों (बोल्ड लेटर्स) में किया गया है.
फेसबुक ने हाल ही में अपने कंपनी के लोगो में बदलाव किए हैं. अब फेसबुक कंपनी को बड़े अक्षरों ‘FACEBOOK’ और फेसबुक ऐप को स्मॉल लेटर ‘facebook’ की तरह कर दिया है. इसीलिए वॉट्सऐप में भी इसे रिब्रैंड किया गया है.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप का ये नया रूप iOS WhatsApp बिज़नेस ऐप के बीटा 2.19.120.11 के लिए है. दूसरी तरफ एंड्रॉयड के लिए ये अपडेट 2.19.331 बीटा वर्जन के लिए है. WABetaInfo ने इस नए अपडेट की फोटो शेयर की है.
बदलेगा कैमरा आइकन
WABetaInfo ने कैमरा आइकन में होने वाले बदलाव की भी जानकारी दी थी. वॉट्सऐप में नए कैमरे आइकन को ऐड किया गया है. हालांकि, यह पहले के वर्जन से ज्यादा अलग नहीं होगा. वॉट्सऐप का नया कैमरा आइकन स्टेटस टैब में देखा गया है.
इसके अलावा चैट बार के कैमरा आइकन को भी बदला गया है. इस आइकन में बैकग्राउंड में एक बड़ा ग्रीन शेड होगा. जानकारी के मुताबिक ये एंड्रॉयड वॉट्सऐप बीटा अपडेट 2.19.328 के लिए पेश किया गया है.