WhatsApp Update: एंड्रॉयड यूजर्स के लिए वाट्सऐप लेकर आया बड़ा बदलाव, जानिए क्या है इस फीचर में खास
WhatsApp Update: WABetaInfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी है कि WhatsApp ने अब ग्लोबल वॉइस नोट प्लेयर फीचर को Android यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है. रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉर्ट शेयर किया गया है.
WhatsApp Update: देश-दुनिया में वाट्सऐप के फीचर से यूजर्स काफी ज्यादा खुश हैं. इन फीचर्स के जरिए यूजर्स अपने ज्यादा से ज्यादा काम प्लेटफॉर्म पर निपटा लेते हैं. चाहे बात हो पेमेंट फीचर की या फिर डिसअपीरियंग फीचर्स की. अब कंपनी अपना एक्जिस्टिंग ग्लोबल वॉयस नोट प्लेयर फीचर जल्द ही लेकर आ रहा है. ये फीचर WhatsApp Desktop बीटा और WhatsApp iOS बीटा यूजर्स के लिए अब-तक उपलब्ध था. लेकिन इसे एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए जारी नहीं किया था. अब जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स को ग्लोबल वॉयस नोट प्लेयर फीचर का आनंद मिलने वाला है. आइए जानते हैं कैसे करेगा काम.
WABetaInfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी है कि WhatsApp ने अब ग्लोबल वॉइस नोट प्लेयर फीचर को Android यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है. रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉर्ट शेयर किया गया है, जिसमें ग्लोबल वॉइस नोट प्लेयर फीचर को टॉप बार पर देखा जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या है ग्लोबल वॉइस नोट प्लेयर फीचर?
WhatsApp Voice Note फीचर का इस्तेमाल आपने कई बार किया होगा. समय की कमी या फिर भीड़भाड़ वाले इलाके में जब मैसेज टाइप करना मुश्किल होता है, तब वॉइस नोट यूजर के काफी काम आता है. हालांकि, आपने महसूस किया होगा कई बार व्हाट्सऐप पर वॉइस नोट सुनते हुए, अगर आप गलती से दूसरी विंडो पर चले जाते हैं या फिर दूसरी चैट खोल लेते हैं तो आपका वॉइस नोट बंद हो जाता है. इस खामी को दूर करने के लिए ग्लोबल वॉइस नोट प्लेयर फीचर को पेश किया गया है. इस फीचर के आने के बाद आप वॉइस नोट सुनते हुए भी दूसरे कॉन्टेक्स की चैट को पढ़ सकते हैं.
इस फीचर को एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है. आपको यह फीचर मिला है या नहीं यह जानने के लिए आपको अपने व्हाट्सऐप के किसी वॉइस नोट को सुनना होगा. वॉइस नोट सुनते वक्त आप दूसरी चैट में जाएं. अगर आपको वॉइस नोट सुनाई दे रहा है, तो आपको ये फीचर मिल चुका है. ध्यान रहे कि अभी यह फीचर केवल Android बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ है. आप तक इसे पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है.