Whatsapp के ये फीचर्स करा सकते है आपका अकाउंट ब्लॉक, इस्तेमाल करने से बचें
फेसबुक अपनी मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) में यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ा रहा है. अब चैटिंग से लेकर वीडियो कॉलिंग से लेकर फोटो और GIF भेजना और भी इंटरेस्टिंग हो गया है. हालांकि, यह भी ध्यान रखने कि बात है वॉट्सऐप अपने यूजर्स की PRIVACY को लागू करने के बारे में बहुत सख्त है.
फेसबुक अपनी मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) में यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ा रहा है. अब चैटिंग से लेकर वीडियो कॉलिंग से लेकर फोटो और GIF भेजना और भी इंट्रेस्टिंग हो गया है. हालांकि, यह भी ध्यान रखने कि बात है वॉट्सऐप अपने यूजर्स की प्रायवसी को लागू करने के बारे में बहुत सख्त है. और यही नहीं, वॉट्सऐप का किसी भी गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर कंपनी यूज़र का अकाउंट ब्लॉक भी कर सकती है. कंपनी ने अपनी गाइडलाइंस में बताया है कि ऐप को इस तरीके से तैयार किया गया है जिससे यूजर्स हमेशा सिक्योर रहें.
वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हुए इन बातों का खास ध्यान रखें:
1. ऐसा बहुत बार होता है जिसे आप नहीं जानते है वो भी आपको वॉट्सऐप पर अनचाहे मैसेज भेजता है. ऐसे मामले में उस यूजर को ब्लॉक करते है या रिपोर्ट करते हैं. कभी-कभी अमान्य या ऑटोमेटेड ग्रुप होतें है जो मैसेज भेजने के लिए किसी भी एक नंबर को चुनते हैं. अगर वॉट्सऐप को पता चलता ऐसे ही अकाउंटस के बारे में जो बहुत बार ब्लॉक हो चुका है तो ऐप उस अकाउंट को अपने आप Deactivate कर देती है. अगर आपका नंबर भी बहुत बार ब्लॉक हुआ हैं तो आपका अकाउंट भी बंद हो सकता है.
2. एप्लिकेशन ने अपने प्लेटफॉर्म से किसी भी और यूजर को वायरस (Virus) या मैलवेयर (Malware) भेजने पर सख्ती से रोक लगा दी है. इसलिए, यदि आप किसी ऐसी फाईल को भेज रहे हैं जिसमें वायरस या मैलवेयर हैं, तो वॉट्सऐप आपको बैन कर सकता है.
3. अगर आप किसी की जासूसी के लिए वॉट्सऐप सर्वर हैक करने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप अपना अकाउंट खो सकते हैं. वॉट्सऐप से किसी और यूजर्स के बारे में illegal Information पता करने पर बैन है.
4. वॉट्सऐप पर मौजूद ब्रॉडकास्ट लिस्ट (Broadcast List) का कम से कम इस्तेमाल करें. जानकारी के मुताबिक ब्रॉडकास्ट लिस्ट से सिर्फ उन्हीं कॉन्टैक्ट को मैसेज भेज सकते हैं, जो आपकी लिस्ट में हैं. वॉट्सऐप ने अपने FAQ पेज पर बताया कि अगर आप यूज़र ब्रॉडकास्ट लिस्ट का ज़रूरत से ज़्यादा इस्तेमाल करेंगे, तो बाकी यूज़र्स आपके मैसेज की रिपोर्ट कर सकते हैं. जिन अकाउंट की कई बार रिपोर्ट की जाती है उन अकाउंट को वॉट्सऐप ब्लॉक कर देता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें