WHATSAPP को तुरंत करें अपडेट नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान
व्हाट्स ऐप (WhatsApp) ने अपने 1.5 अरब यूजर से कहा है कि वह अपने मोबाइल एप को जल्द से जल्द अपग्रेड कर लें. क्योंकि फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाली कंपनी को एक स्पाईवेयर का पता चला है जो एप से कॉलिंग के दौरान फोन में आ जाता है.
व्हाट्स ऐप (WhatsApp) ने अपने 1.5 अरब यूजर से कहा है कि वह अपने मोबाइल एप को जल्द से जल्द अपग्रेड कर लें. क्योंकि फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाली कंपनी को एक स्पाईवेयर का पता चला है जो एप से कॉलिंग के दौरान फोन में आ जाता है. इस स्पाईवेयर के बारे में कथित तौर पर कहा जा रहा है कि यह इजराइल की साईबर खुफिया कंपनी NSO Group ने तैयार किया है.
ऐसे करें बचाव
फाइनेंशियल टाइम्स की खबर के मुताबिक कंपनी ने इस खामी को दूर कर दिया है, जो बीते माह डेवलप हुई थी. कंपनी ने कहा कि यूजर Whatsapp का नया वर्जन अपग्रेड कर लें और साथ ही अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपटूडेट रखें. इससे आपके फोन में कोई बग नहीं आएगा और आपकी निजी जानकारी, फोटो आदि भी सुरक्षित रहेंगे.
ये यूजर हुए टार्गेट
Whats App के मुताबिक इस स्पाईवेयर का हमला कम ही मोबाइल यूजर के फोन पर हुआ है. लेकिन जिन यूजर के फोन में यह प्रवेश कर गया है उनके लिए गंभीर चिंता की बात है. क्योंकि उन्हें इसका पता भी नहीं चल पाएगा कि उनके फोन में कोई स्पाईवेयर आ गया है.
फेसबुक के यूजर्स बढ़कर 2.38 अरब
इस साल की पहली तिमाही में सोशल मीडिया दिग्गज के मासिक सक्रिय यूजर्स (एमएयूज) की संख्या साल-दर-साल आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 2.38 अरब हो गई है, जबकि फेसबुक स्टोरीज इस्तेमाल करनेवाले लोगों की संख्या 50 करोड़ हो गई है.
मार्च 2019 में दैनिक सक्रिय यूजर्स (डीएयूज) 1.56 अरब थे, जो कि साल-दर-साल आधार पर 8 फीसदी की तेजी है. इसके अतिरिक्त 2.1 अरब से ज्यादा लोग अब फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्स एप या मैसेंजर (हमारे परिवार की ही अन्य सेवाएं) का प्रयोग कर हैं.