WhatsApp Update: मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatApp) जल्द ही आईफोन यूजर्स के लिए नया अपडेट लेकर आ रहा है. WABetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन यूजर्स को ऐप में एक नया कैमरा शॉर्टकट मिलने वाला है. WhatsApp ने हाल ही में TestFlight beta Programme के जरिए एक नया अपडेट जारी किया है. यह अपडेट iOS 22.19.0.75 वर्जन के साथ आया है. फिलहाल इस फीचर पर टेस्टिंग जारी है. 

कहां मिलेगा नया फीचर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें नया कैमरा शॉटकट देखा जा सकता है. (WhatsApp Upcoming feature) यह कैमरा आइकन अब यूजर्स को नेविगेशन बार में एडिट बार के पास मिलेगा. यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है. लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह बिल्कुल वैसा ही दिखता है जैसा एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप बीटा पर लागू किया गया था (लेकिन चूंकि एक बग था, इसे अस्थायी रूप से एक अन्य अपडेट में हटा दिया गया है).

WhatsApp Communities फीचर

WhatsApp ने अप्रैल महीने में WhatsApp Communities फीचर की घोषणा की थी. इस फीचर को खासतौर पर स्कूल, धार्मिक ग्रुप और बिजनेस के लिए लाया गया है. इससे उन्हें अपनी बातचीत को ऑर्गेनाइज और मैनेज करने में मदद मिलेगी. WhatsApp Communities के साथ लोगों को कई टूल भी मिलेंगे. साथ ही ग्रुप्स के लिए नए फीचर भी आए हैं.

कैसे करेगा काम?

कुछ समय पहले ही WhatsApp beta for Android 2.22.19.3 अपडेट में इस कम्युनिटी फीचर की पहली झलक देखने को मिली थी. इसमें देखा गया था कम्युनिटी टैब आपको ‘Chats’, ‘Status’ और ‘Calls’ टैब के बगल में स्थित मिलेगा. यह फीचर कैमरा टैब को रिप्लेस करेगा. वहीं, अब नई रिपोर्ट में कैमरा आइकन (Camera icon) की नई पॉजिशनिंग देखी गई है.