Whatsapp लाएगा दमदार फीचर! एक साथ कई डिवाइस पर चलेगा मैसेजिंग ऐप, पढ़िए क्या होंगे नए अपडेट
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है. जल्द ही वॉट्सऐप कुछ नए फीचर्स इंट्रोड्यूस करने जा रहा है. इन फीचर्स के बाद यूजर्स के लिए चैटिंग करना और ज्यादा आसान हो जाएगा.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है. जल्द ही वॉट्सऐप कुछ नए फीचर्स इंट्रोड्यूस करने जा रहा है. इन फीचर्स के बाद यूजर्स के लिए चैटिंग करना और ज्यादा आसान हो जाएगा. हाल ही में वॉट्सऐप ने Dark Mode फीचर लॉन्च किया गया था, जो यूजर्स में काफी पॉपुलर हुआ है. ऐसे ही कुछ और शानदार फीचर्स जल्द एड हो जाएंगे. इनमें मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट, लास्ट सीन फॉर सेलेक्टेड फ्रेंड्स जैसे फीचर्स शामिल हैं.
मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट (Multiple Device Support)
वॉट्सऐप के इस खास फीचर के जरिए अपने अकाउंट को एक समय में मल्टीपल डिवाइसेस में चला सकते हैं. अगर आप एक से ज्यादा स्मार्टफोन को ऑपरेट करते हैं तो ये फीचर आपके लिए काफी कामयाब साबित होगा. हालांकि, कंपनी के इस फीचर की ज्यादा जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है. लेकिन, जल्द ही इसे अनाउंस किया जा सकता है.
Last seen for सिलेक्टेड फ्रेंड्स (Last Seen for Selected Friends)
वॉट्सऐप में पहले से ही लॉस्ट सीन का फीचर है. लेकिन, इसमें सभी यूजर्स के लिए लास्ट सीन को डिसेबल करना पड़ता है या एनेबल रखना होता है. अब नए फीचर में आप अपने कॉन्टैक्ट्स में से सेलेक्टेड फ्रेंड्स से Last Seen छुपा सकेंगे. कंपनी अभी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है. जल्द ही ये फीचर यूजर्स के लिए अपडेट कर दिया जाएगा.
सिक्योर चैट बैकअप्स (Secure Chat Backups)
वॉट्सऐप के इस नए फीचर के ज़रिए यूज़र्स के चैट बैकअप को पासवर्ड से एनक्रिप्ट (chat encrypted) करेगा. चैट बैकअप के पासवर्ड से एनक्रिप्ट होने के बाद ना वाट्सऐप और ना गूगल इसमें मौजूद कंटेंट को देख सकेंगे. ये फीचर यूज़र्स को Chat Backup ऑप्शन के अंदर मिलेगा. इसमें मौजूद ‘Backup to Google drive’, ‘Google Account’ के ठीक नीचे ‘Password Protect Backups’ क ऑप्शन देखा जा सकता है. इसमें यूज़र को Active और Disable करने का ऑप्शन दिया जा रहा है.
डिसअपिरयरिंग मैसेज (Disappearing Messages)
इस फीचर की मदद से यूज़र्स के भेजे गए मैसेज खुद-ब-खुद गायब हो जाएंगे. इसके लिए टाइम लिमीट सेट करना जरूरी होता है. इस फीचर को हाल ही में वॉट्सऐप के एंड्रॉयड पब्लिक बीटा वर्जन v2.19.275 में स्पॉट किया गया है. बीटा वर्जन का हिस्सा होने के बावजूद भी यह पब्लिक यूसेज के लिए अवेलेबल नहीं है. कंपनी इस फीचर के डेवलपमेंट पर काम कर रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Face ID सपोर्ट (Face ID Support)
अगर आप अपनी पर्सनल चैट्स को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं तो ये फीचर आपके लिए काफी हेल्पफुल होगा. आपकी परमिशन के बिना कोई आपके मैसेज न पढ़े, इसके लिए वॉट्सऐप ने खास इंतजाम किया है. android यूजर्स के लिए 'फ़िंगरप्रिंट आईडी', iOS यूजर्स Touch ID और Face ID वाले से मैसेज प्रोटेक्ट कर सकते हैं.