WhatsApp Upcoming Features: WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए इस साल कई सारे फीचर्स को लॉन्च किया है. वहीं नए साल भी वाट्सऐप अपने नए फीचर्स को पेश करने की प्लानिंग में है. बता दें वाट्सऐप पर यूजर्स का एक्सपीरियंस दिन पर दिन बेहतर होता जा रहा है. आइए आपको बताते हैं साल 2022 में आने वाले 5 नए WhatsApp फीचर्स के बारे में. 

नया कॉलिंग इंटरफेस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाट्सऐप कॉलिंग ऐप का सबसे बेहतरीन फीचर है. इसके इस्तेमाल से यूजर्स इंटरनेट की मदद से किसी को भी कॉल कर सकते हैं. WABetaInfo ने मताबिक कंपनी इसे लेकर नया अपडेट लेकर आने वाली है. इससे कॉलिंग इंटरफेस बदल जाएगा, जो कि ज्यादा मॉडर्न और कॉम्पैक्ट लगेगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

End-To-End Encryption इंडिकेटर

वाट्सऐप पर कॉलिंग और चैट को और सेफ बनाने के लिए इस फीचर को जारी किया जाएगा. इस इंडिकेटर की मदद से यूजर्स को जानकारी मिलती रहेगी की प्लेटफॉर्म पर उनका कम्युनिकेशन एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड (End-To-End Encrypted) है. सबसे पहले इस फीचर को Beta टेस्टर के लिए जारी किया जाएगा, जिसके बाद ही ये यूजर्स तक पहुंचेगा.

क्विक रिप्लाई

WhatsApp जल्द ही अपने बिजनेस फीचर के लिए नया फीचर क्विक रिप्लाई ऐड करने जा रहा है. इसकी मदद WhatsApp Business यूजर्स को एक्स्ट्रा ऑप्शंस मिलेंगे, जिससे वो अपने ग्राहकों को प्रीसेट Quick Replies के ऑप्शन को सेलेक्ट कर भेज सकेंगे. 

Group Admins Control

WhatsApp ग्रुप एडमिंस के लिए जल्द ही एक नया अपडेट लेकर आ रहा है, जिसमें ग्रुप एडमिन के पास ज्यादा कंट्रोल होगा. इसकी मदद से ग्रुप का जो एडमिन होगा वो अपने साथ-साथ सामने वाले यूजर की भी चैट डिलीट कर सकता है. 

Communities 

WhatsApp पर जल्द ही अब Communities बनाने का फीचर आने वाला है. WhatsApp Communities से एडमिन ग्रुप में नई Communities बना सकेंगे और मेंबर्स को ऐड कर सकेंगे.