दुनिया में सबसे ज्यादा यूज़ होने वाला इंसटेंट मैसेजिंग एप वॉट्सऐप (Whatsapp) आपने यूजर्स में काफी पॉपुलर रहता हैं. जिसके चलते वॉट्सऐप के नाम पर फर्जी ऐप बनाकर फर्जीवाड़ा चल रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार ये फर्जी ऐप यूजर्स में काफी पॉपुलर हो रहा है. हूबहू वॉट्सऐप जैसा दिखने वाला है ये फेक ऐप. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉट्सऐप जैसे दिखने वाली इस फेक ऐप में ओरिजिनल वर्जन से ज्यादा फीचर्स है. इसी वजह से यूजर्स को ये फेक ऐप और ज्यादा पसंद आ रहा है. इस फेक के  कुछ ऐसे फीचर मौजुद है जिनका एकसे्स ओरिजिनल वॉट्सऐप में नहीं किया जा सकता है. जैसे की GBWhatsapp नाम का एक फेक एप है जिसमें आप स्टेट्स डिलीट करने के बाद भी उसे देखा जा सकता है. साथ ही मैसेज को डिलीट करने के बाद उसे रिस्टोर किया जा सकता है. इस ऐप में 50MB से ज्यादा की फाइल भी सेंड कर सकते हैं. जबकि ओरिजिनल वॉट्सऐप में सिर्फ 16MB की फाइल सेंड की जा सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार ये फेक ऐप अपने एडवांस फीचर्स की वजह से ज्यादा पसंदीदा हो रहे है.

Whats App mods, WhatsApp Plus, YoWhatsApp और FMWhatsApp जैसी ऐप्स जो वॉट्सऐप के आधार पर बनाई गईं हैं जो दुनियाभर में पॉपुलर हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक ये ऐप्स नाइजीरिया, केन्या और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में काफी पॉप्युलर हो रहीं हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

वॉट्सऐप में अपनी पॉलिसी में जारी किया है कि कंपनी किसी भी थर्ज पार्टी ऐप्स को इस्तेमाल करने पर यूजर्स को टेम्पररी बैन कर सकता है. इसीलिए ऐसे फेक ऐप्स को यूज़ करने से बचें क्योंकि ये ऐप्स Officially Unauthorized होती हैं जो अपने पर्सनल डेटा के लिए खतरा बन सकती है. वॉट्सऐप इन फेक ऐप्स का सपोर्ट नहीं करता है.