फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप (WhatsApp) ने कहा है कि ऐप का गलत इस्तेमाल करने वाले लोगों और कंपनियों के खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करेगी और जुर्माना लगाएगी. ये कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ की जाएगी जो वाट्सऐप के नियम और शर्तों का उल्लंघन करके बड़ी संख्या में मैसेज भेजते हैं और ऐप का मिसयूज करते हैं. कंपनी ने 'वाट्सऐप का अनाधिकृत उपयोग' पॉलिसी नाम से जारी एक नोटिस में कहा है कि ऐसा करने वाले लोगों को 7 दिसंबर से सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉट्सऐप ने कहा, 'वॉट्सएप एक निजी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे मूल रूप से लोगों को अपने दोस्तों और प्रियजनों को संदेश देने में मदद करने के लिए बनाया गया है. समय के साथ हमने देखा कि लोग कारोबार के लिए भी मैसेजिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए हमने दो टूल- व्हाट्सएप बिजनेस ऐप और व्हाट्सएप बिजनेस एपीआई का निर्माण किया है. हमारे प्रोडक्ट किसी भी दशा में बल्क मैसेजिंग या स्वचालित संदेश-सेवा के लिए नहीं बनाए गए हैं. दोनों स्थितियों में हमारी सेवा शर्तों का उल्लंघन होता है.'

वॉट्सऐप के चेतावनी देते हुए कहा है, '7 दिसंबर 2019 से व्हाट्सएप उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगा, जो हमारी निर्धारित सेवा की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं या दूसरों माध्यमों की सहायता ले रहे हैं, जैसे स्वचालित या थोक संदेश, या गैर-व्यक्तिगत उपयोग. वॉट्सऐप कारोबार को बढ़ाने के लिए सपोर्ट देना जारी रखेगा, हालांकि ऐसा मैनुअल ढंग से करना होगा.

कंपनी ने कहा है कि वह ऐप की प्राइवेसी और यूजर्स के साथ दुर्व्यवहार रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. इस तरह की हरकतों को बैन करने के लिए वॉट्सऐप ने अपनी क्षमताओं में काफी विकास किया है. कंपनी ने ऐप का गलत इस्तेमाल कर रहे लोगों की पहचान भी की है और अगर वे 7 दिसंबर 2019 बाद भी ऐसा व्यवहार जारी रखते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.