Whatsapp ग्रुप के एडमिन की पावर को समझिए, जरूर जानिए आपके काम की ये Tips
देश में चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) के बीच लोग सोशल मीडिया के जरिए ही एक दूसरे से जुड़े हैं. ज्यादातर लोग अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ वॉट्सऐप (Whatsapp) पर ही टाइम बिता रहे हैं.
देश में चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) के बीच लोग सोशल मीडिया के जरिए ही एक दूसरे से जुड़े हैं. ज्यादातर लोग अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ वॉट्सऐप (Whatsapp) पर ही टाइम बिता रहे हैं. वॉट्सऐप पर खासियत यह है कि सभी लोग इसमें ग्रुप बनाकर एक दूसरे से जुड़े रह सकते हैं.साथ ही वीडियो कॉलिंग का भी ऑप्शन मिलता है.
ग्रुप में एक्टिव रहना अच्छी चीज है. लेकिन, कई बार ऐसे ग्रुप के एडमिन (WhatsApp Group Admin) के लिए सबकुछ मैनेज करना मुश्किल होता है. कुछ ऐसे टिप्स हैं जिनका इस्तेमाल करके इस समस्या का हल निकाला जा सकता है. जैसे कि अपने अलावा दूसरे यूजर्स को एडमिन बना सकते हैं, जिससे एक बार में एक ग्रुप को हैंडिल करना आसान हो जाएगा. साथ ही किसी यूजर को एडमिन से हटा भी सकते है.
वॉट्सऐप ग्रुप की कुछ टिप्स चैटिंग बनाएंगी आसान
अगर आप किसी ग्रुप के एडमिन हैं उसे ओपन करें. ग्रुप के नाम पर क्लिक करें. उस कॉन्टैक्ट पर टैप करें जिसे या तो एडमिन बनाना चाहते हैं या फिर हटाना चाहते हैं. अगर किसी को एडमिन बनाना चाहते हैं तो अलग ऑप्शन आएंगे और अगर किसी को एडमिन से रिमूव करना चाहते हैं तो अलग ऑप्शन आएंगे.
एडमिन बनाने के लिए make group admin पर टैप करें. वहीं, एडमिन से रिमूव करने के लिए dismiss as group admin पर टैप करें. अगर कई लोगों को एडमिन बनाना चाहते हैं तो ग्रुप नेम पर टैप करना होगा. इसके बाद Group Settings में जाएं फिर Edit Group Admins पर टैप कर दें. जिन्हें एडमिन बनाना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट करें और Done कर दें. अगर कई लोगों को एडमिन से हटाना चाहते हैं तो आपको ग्रुप नेम पर टैप करना होगा. इसके बाद Group Settings में जाएं फिर Edit Group Admins पर टैप कर दें. इसके बाद जिन्हें आप एडमिन से रिमूव करना चाहते हैं उनका सेलेक्शन हटाकर Done कर दें.
Whatsapp ने अपने वीडियो कॉलिंग में नया फीचर जोड़ा है. Whatsapp यूजर्स चैटिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (IoS) यूजर अब ग्रुप में एक साथ 8 लोगों से ऑडियो या विडियो कॉल के जरिए कनेक्ट हो सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
बता दें कि इस फीचर के आने से पहले Whatsapp ग्रुप में अधिकतम 4 सदस्य ही एक साथ कनेक्ट हो सकते थे. Whatsapp अपडेट को ट्रैक करने वाली लोकप्रिय चीनी तकनीकी साइट वेब बीटा इंफो के Twitter अकाउंट पर यह जानकारी दी गई है.हालिया Whatsapp बीटा अपडेट से पता चला है कि कंपनी जल्द ही अपने दो अरब यूजर्स के लिए एक ऑडियो या वीडियो समूह कॉल में प्रतिभागियों की सीमा का विस्तार करने के लिए तैयार है, जिसमें भारत के 40 करोड़ से अधिक लोग भी शामिल हैं.