Whatsapp अब नए अवतार में, जानें नए फीचर्स के बारे में
फेसबुक की इंसटेंट मैसेजिंग की सुविधा मुहैया कराने वाले वॉट्सऐप ने कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं, जो वॉट्सऐप यूजर्स को एक नया रोमांचभरा अनुभव देंगे.
मोबाइल फोन की दुनिया में वॉट्सऐप एक जरूरी ऐप बन गया है. वॉट्सऐप ने भी समय के साथ कई नए बदलाव किए हैं. फेसबुक की इंसटेंट मैसेजिंग की सुविधा मुहैया कराने वाले वॉट्सऐप ने कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं, जो वॉट्सऐप यूजर्स को एक नया रोमांचभरा अनुभव देंगे. इन नए फीचर्स के साथ वॉट्सऐप को और ज्यादा फ्रेंडली बनाया है. नए फीचर्स के साथ इस मैसेजिंग ऐप ने सुरक्षा के भी नए इंतजाम किए हैं. एंड्रॉइड आधारित इस ऐप में कुछ ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं जो अभी तक आईफोन यूजर्स के पास थे. यानी अब वॉट्सऐप के इस नए बदलाव में आप एंड्रॉइड पर ही आईफोन का मजा ले सकते हैं.
अपडेट करना होगा वॉट्सऐप
नए फीचर्स का फायदा उठाने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन पर वॉट्सऐप को अपडेट करना होगा. वॉट्सऐप के 2.18.300 वर्जन को अपडेट करने पर आप नए फीचर्स के बारे में जान सकते हैं.
दिखाए जाएंगे विज्ञापन
वॉट्सऐप ने अन्य ऐप की तरह अपनी एप्लीकेशन में विज्ञापन देना भी शुरू किया है. यह फीचर ऐप की कमाई बढ़ाई के मकसद से शुरू किया गया है. अगर आप अपने किसी दोस्त के स्टेटस को चेक कर रहे हैं तो उस समय आपको स्क्रीन पर विज्ञापन दिखाई देगा. यू-ट्यूब पर विज्ञापन दिखाने की सुविधा काफी पहले से है.
वीडियो कॉलिंग के समय भी इस्तेमाल करें फोन
वॉट्सऐप ने एक नया फीचर यह शुरू किया है कि आप वॉट्सऐप पर वीडियो कॉलिंग या चैटिंग करते हुए भी स्क्रीन पर कुछ और काम भी कर सकते हैं. यानी आप फोन की स्क्रीन पर कही भी जाकर काम कर सकते हैं. यह फीचर वॉट्सऐप पर पहली बार दिया गया है. हालांकि फेसबुक, इंस्टाग्राम और यू ट्यूब पर यह सुविधा पहले से ही थी. इस फीचर को पिक्चर-इन-पिक्चर मोड नाम दिया गया है.
इमेज नोटिफिकेशन
यह एकदम नया फीचर है. इस फीचर में अगर आपका कोई मित्र वॉट्सऐप पर आपको मैसेज के साथ-साथ कोई फोटो भेजता है तो नोटिफिकेशन में इमेज भी दिखाई देगी. हालांकि यह फीचर अभी टेस्टिंग मोड में है और जल्द ही वॉट्सऐप यूजर इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.
एक स्वाइप से करें रिप्लाई
वॉट्सऐप का यह जानदार फीचर है. इसके तहत आप अपने दोस्त के मैसेज का रिप्लाई महज एक स्वाइप से ही दे सकते हैं. यानी अब मैसेज का जवाब देने के लिए कीबोर्ड पर टाइप नहीं करना होगा. बस स्वाइप से मैसेज को जवाब दे सकते हैं. यह सुविधा अभीतक आईफोन यूजर्स के लिए थी, जिसे अब एंडॉइड यूजर्स के लिए भी शुरू किया गया है.
अब नहीं डिलीट कर पाएंगे मैसेज
व्हाट्सएप ने रेसिपिएंट लिमिट को अपडेट करते हुए मैसेट डिलीट करने की तकनीक में बदलाव किया है. इस बदलाव के तहत आप अपने द्वारा भेजे गए मैसेज को 1 घंटा, 8 मिनट और 16 सेकेंड तक डिलीट कर सकते हैं. लेकिन यूजर को डिलीट किए मैसेज की रिक्वेस्ट 13 घंटे, 8 मिनट, 16 सेकेंड तक नहीं मिलती है तो आप उस मैसेज को डिलीट नहीं कर पाएंगे.