WhatsApp Features, Video note feature: मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस देने के लिए नया फीचर लाया है. इस फीचर के जरिए अब आप वॉइस नोट के साथ-साथ अब वीडियो नोट भी भेज सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को कैमरे में वीडियो नोट मोड भी मिलेगा. फिलहाल इस फीचर को कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है. आने वाले वक्त में इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है.      

WhatsApp Features, Video note feature: ऐसे कर सकते हैं आप वीडियो नोट फीचर का इस्तेमाल 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉट्सऐप लीक्स से जुड़ी वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉइड 2.24.14.14 अपडेट से ये बात सामने आई है कि मैसेजिंग ऐप वीडियो नोट पर काम कर रहा है और इसे जल्द ही रोल आउट करने जा रहा है.  वीडियो नोट भेजने के लिए आपको चैट बार के पास बने कैमरा आइकन पर लंबा प्रेस करना होगा. कैमरा में आपके सामने तीन ऑप्शन दिखेंगे वीडियो,फोटो और वीडियो नोट. वीडियो नोट से आप वीडियो मैसेज रिकॉर्ड कर भेज सकते हैं. 

WhatsApp Features, Video note feature: iOS वर्जन पर भी उपलब्ध, नए शॉर्टकट बटन की शुरू की टेस्टिंग

एंड्रॉइड के अलावा आप वॉट्सऐप iOS के 24.13.10.76 वर्जन पर उपलब्ध है. इसके लिए आपको टेस्ट फ्लाइट प्रोग्राम के जरिए साइन अप करना होगा.  गौरतलब है कि वॉट्स ने 2023 में इंस्टेंट वीडियो नोट्स पेश किया, जिससे यूजर्स सीधे चैट में 60 सेकंड के वीडियो संदेश रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं. प्लेटफ़ॉर्म ने हाल ही में वीडियो नोट्स का तुरंत जवाब देने के लिए एक नए शॉर्टकट बटन का टेस्टिंग शुरू किया है. 

आपको बता दें कि वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से इंटीग्रेट किया है. Meta AI को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह आपकी जरूरतों को समझ सके और तुरंत प्रतिक्रिया दे सके. WhatsApp पर Meta AI आपकी चैट को और भी स्मार्ट बना सकता है. यह आपके सवालों के जवाब दे सकता है, इमेजेस और GIFs जनरेट कर सकता है, और बहुत कुछ कर सकता है.