WhatsApp लेकर आ रहा है Desktop पर Quick Replies फीचर, अब किसी भी मैसेज का रिप्लाई करना होगा बेहद आसान
WhatsApp update: रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप (WhatsApp) क्विक रिप्लाई फीचर पर काम कर रहा है. इसकी मदद से यूजर्स बिना ऐप ओपन किए ही मैसेज का रिप्लाई दे सकेंगे.
WhatsApp update: मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने प्लेटफॉर्म के लिए कई शानदार फीचर्स की पेशकश करने वाला है. WABetaInfo की तरफ से जारी एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp फिलहाल डेस्कटॉप यूजर्स के लिए ‘Quick Replies’ नाम के फीचर पर काम कर रही है.
रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप (WhatsApp) क्विक रिप्लाई फीचर पर काम कर रहा है. इसकी मदद से यूजर्स बिना ऐप ओपन किए ही मैसेज का रिप्लाई दे सकेंगे. बता दें, जब यूजर्स को ऐप पर मैसेज आएगा, तो वो बिना ऐप को ओपन किए ही नोटिफिकेशन पैनल पर जवाब दे सकेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एंड्रॉयड-iOS यूजर्स दोनों कर सकेंगे इस्तेमास
व्हाट्सऐप का ये फीचर एंड्रॉयड और iOS यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध होगा. इसकी मदद से यूजर्स नोटिफिकेशन पैनल(notification panel) पर आए मैसेज को प्रेस करके रिप्लाई दे सकेंगे. (and the tap the Reply option in case of Android)
ओपन बटन कैसे करें इस्तेमाल
इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि, फिलहाल जिस तरह से नोटिफिकेशन में सेंडर का नाम और फुल मैसेज आता है, वो बिल्कुल वैसे ही चलता रहेगा. नए अपडेट में ओपन बटन नजर आएगा, जहां मैसेज का रिप्लाई करने के लिए आपको उसे ओपन करना होगा.
इसके साथ ही, WhatsApp यूजर्स को Open Button के लेफ्ट में 3 डॉट मेन्यू का ऑप्शन नजर आएगा. इसकी मदद से यूजर्स को quick replies dialog box दिखेगा, जहां वो सेंडर का छोटे शब्दों या फिर crisp जवाब दे पाएंगे.
Emoji का नहीं मिलेगा ऑप्शन
WABetaInfo की तरफ से शेयर किए गए एक स्क्रीनशॉट के अनुसार, यूजर्स रिप्लाई को दे सकेंगे, लेकिन सिर्फ टेक्स्ट के जरिए. वो अभी भी quick replies के जरिए इमोजी नहीं भेज सकेंगे. ऐसा ऑप्शन केलल मोबाइल ऐप पर ही दिया गया है