Whatsapp Status Like Feature: मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप इंस्टाग्राम जैसे कई फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है. इसी कड़ी में अब जल्द ही वॉट्सऐप स्टेट्स में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. वॉट्सऐप लाइक फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. फीचर के रोलआउट होने के बाद आप इंस्टाग्राम की तरह लाइक कर सकते हैं. गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद Android 2.24.17.21 अपडेट से इस नए फीचर का पता चला है. हालांकि, इसे अभी कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया है.    

Whatsapp Status Like Feature: वॉट्सऐप स्टेट्स में दिया जाएगा हार्ट बटन  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Whatsapp लीक्स से जुड़ी वेबसाइट Wabetainfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक जब आप वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स के स्टेट्स पर लाइक रिएक्शन दे सकेंगे. इसके लिए आपे सामने रिप्लाई ऑप्शन के दाएं तरफ हार्ट का बटन मिलेगा. आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो स्टेट्स लाइक हो जाएगा. साथ ही आपको नोटिफिकेशन के जरिए पता चलेगा कि किसी ने आपका स्टेट्स लाइक किया है.     

Whatsapp Status Like Feature:  वॉट्सऐप यूजर को मिलेगा नोटिफिकेशन

वॉट्सऐप के इस नए फीचर में स्टेट्स को लाइक करने वाले हर यूजर का नाम एक लिस्ट में आएगा. इस लिस्ट में आप देख सकते हैं किन लोगों ने अपने स्टेट्स को लाइक किया है. यही नहीं, यूजर्स एक ही जगह पर देख सकेंगे कि उनके स्टेट्स को किसने देखा है और किसने लाइक किया है. खास बात है कि यूजर का नोटिफिकेशन पर कंट्रोल होगा. यदि कोई यूजर नहीं चाहता कि उसे नोटिफिकेशन न मिले तो वह डिसेबल भी कर सकते हैं. हालांकि, नोटिफिकेशन डिसेबल करने के बावजूद भी आप यूजर्स के रिएक्शन को चेक कर सकते हैं.      

Wabetainfo के मुताबिक वॉट्सऐप पर प्राइवेसी का खास ध्यान दिया गया है. दरअसल लाइक रिएक्शन प्राइवेट होंगे और इसे end to end encryption के जरिए प्रोटेक्ट रहेगा.  लाइक रिएक्शन फीचर फिलहाल कुछ बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने गूगल प्ले स्टोर पर एंड्रॉइड वॉट्सऐप बीटा अपडेट इंस्टॉल किया है. इसे आने वाले हफ्तों में हर यूजर के लिए रोलआउट किया जाएगा.