अब WhatsApp में एकसाथ 250 से भी ज्यादा लोगों को भेजे मैसेज, जानिए क्या है ये सीक्रेट ट्रिक
WhatsApp में यूजर्स को कई ऐसे सीक्रेट ट्रिक मिलते हैं, जिसके बारे में सभी यूजर्स को पता नहीं होता है. आज हम आपको एक ऐसी ही ट्रिक के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप 10 या 20 लोगों को नहीं बल्कि पूरे 256 यूजर्स को एकसाथ मैसेज भेज सकते हैं.
WhatsApp में यूजर्स को कई ऐसे सीक्रेट ट्रिक मिलते हैं, जिसके बारे में सभी यूजर्स को पता नहीं होता है. आज हम आपको एक ऐसी ही ट्रिक के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप 10 या 20 लोगों को नहीं बल्कि पूरे 256 यूजर्स को एकसाथ मैसेज भेज सकते हैं और इस ट्रिक की खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी भी तरह ग्रुप बनाने की भी जरूरत नहीं हैं. यानी आप बिना ग्रुप बनाएं 250 से भी ज्यादा लोगों को मैसेज कर सकते हैं.
लॉकडाउन में WhatsApp का हो रहा खूब इस्तेमाल
लॉकडाउन के चलते सभी यूजर्स आजकल WhatsApp का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. इस समय वॉट्सऐप पर फोटोज, वीडियोज खूब शेयर की जा रही हैं. ऐसे में ये सीक्रेट ट्रिक आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. आइए आफको बताते हैं कि आप कैसे एकसाथ इतने सारे लोगों को मैसेज कर सकते हैं-
जानिए क्या है तरीका
- आपको सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp को ओपन करना होगा.
- इसके बाद में आपको दाईं ओर तीन डॉट नजर आएंगे. इन पर क्लिक करें.
- इसमें आपको New Broadcast को सेलेक्ट करना है.
- इसके बाद आपको उनकी सभी कॉन्टैक्ट को सलेक्ट करना है, जिन्हें आप मैसेज भेजना चाहते हैं.
- जब आप सभी लोगों को सलेक्ट कर लेंगे तो उसके बाद आपको ग्रीन टिक पर क्लिक करना है.
- अब आप आपके पास एक लिस्ट तैयार हो जाएगी, जिसमें आप सभी लोगों को एक साथ मैसेज भेज सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को कर सकते हैं मैसेज
बता दें WhatsApp के इस खास फीचर की मदद से आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को कम समय में मैसेज कर सकते हैं. खास बात यह है कि किसी को भी इस बारे में पता नहीं चलेगा कि आपने एक साथ इतने सारे लोगों को मैसेज किया है. इस फीचर से आपका टाइम बच जाएगा. साथ ही इतने लोगों को मैसेज भेजने के लिए ग्रुप भी नहीं बनाना है.