WhatsApp लेकर आ रहा है बिंदास फीचर, स्टेटस पर जल्द Video Link लगाने का मिलेगा मौका- जानिए कैसे
WhatsApp Rich Link Previews Feature: रिच लिंक प्रिव्यू फीचर सेंडर और रिसीवर दोनों के लिए मददगार साबित होगा. दरअसल जैसे ही कोई स्टेटस में लिंक को डालेगा, उसे खोलने और पढ़ने से पहले ही उसे पता लग जाएगा कि उस लिंक में क्या है.
WhatsApp Rich Link Previews Feature: व्हाट्सऐप इन दिनों अपने नए फीचर पर काम कर रहा है. नया फीचर यूजर्स के एक्सपीरियंस को खास बनाने वाले है. कंपनी व्हाट्सऐप स्टेटस पर लिंक को शेयर करने के लिए रिच लिंक प्रिव्यू फीचर को जल्द ही जनरेट करेगा. रिच लिंक प्रिव्यू फीचर (Rich Link Previews) सेंडर और रिसीवर दोनों के लिए मददगार साबित होगा. दरअसल जैसे ही कोई स्टेटस में लिंक को डालेगा, उसे खोलने और पढ़ने से पहले ही उसे पता लग जाएगा कि उस लिंक में क्या है.
व्हाट्सऐप स्टेटस पर लिंक हो सकेगा प्रिव्यू
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप बीटा ने एक प्रिव्यू फीचर दे रखा है, जिसमें टैक्ट्स स्टेटस पर लिंक शेयर किया जा सकता है, लेकिन वो भी इतना मददगार नहीं है. WABetainfo के मुताबिक, व्हाट्सऐप रिच प्रिव्यू में लिंक को शेयर करने के लिए थोड़ी और डीटेल्स पर काम कर रहा है. फ्यूचर में लिंक्स को अच्छे से प्रिव्यू कर सकें, इस पर व्हाट्सऐप फोकस कर रहा है. आने वाले समय में व्हाट्सऐप अपने एंड्रॉयड और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जल्द ही ऐसा फीचर पेश कर सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
यूट्यूब और रील्स की तरह करेगा काम
दरअसल फिलहाल यूजर्स के पास वीडियो लिंक को स्टेटस पर अपलोड करने का ऑप्शन नहीं है. जैसे की YouTube या फिर Reels लिंक को शेयर करना यूजर्स के लिए थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन जल्द ही लिंक के साथ ही प्रिव्यू ऑप्शन मिलेगा. ऐसे में वॉट्सऐप स्टेटस काफी मजेदार होने वाला है.
2GB फाइल शेयरिंग का मिलेगा ऑप्शन
बता दें फिलहाल रिच लिंक प्रिव्यू फीचर डेवलपमेंट की टेस्टिंग चल रही है. हाल ही में व्हाट्सऐप ने मैसेज रिएक्शन फीचर (Message Reaction Feature) को रोलआउट किया गया हैं, जिसमें यूजर्स मैसेज को होल्ड करके इमोजी के जरिए रिएक्शन दे सकते हैं. इस फीचर के इस्तेमाल से चैट को और इंट्रस्टिंग बनाया जा सकता है. इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर 2GB फाइल शेयरिंग जैसे कई अन्य फीचर्स एंट्री ले सकते है.