WhatsApp चुपके से ला रहा है ये फीचर, इस मामले में कराएगा जबरदस्त एक्सपीरियंस
WhatsApp : यह इंस्टाग्राम की तरह ही होगा जिसमें व्हाट्सऐप स्टेटस स्टोरी यूजर को फोटो, टेक्स्ट और वीडियो प्रोफाइल पर शेयर करने देता है और अगर 24 घंटे के बाद वह हट जाता है.
दिग्गज मैसेंजर WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर ला रहा है. इसमें एंड्रॉयड यूजर अपनी स्टेटस स्टोरी को डायरेक्ट फेसबुक और अन्य एप्लीकेशन पर शेयर कर सकेंगे. यह इंस्टाग्राम की तरह ही होगा जिसमें व्हाट्सऐप स्टेटस स्टोरी यूजर को फोटो, टेक्स्ट और वीडियो प्रोफाइल पर शेयर करने देता है और अगर 24 घंटे के बाद वह हट जाता है. हालांकि WhatsApp ने अपने नए फीचर को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट तो नहीं किया है लेकिन कई व्हाट्सऐप यूजर्स ने इस फीचर को लेकर ट्विटर पर अपने एक्सपीरियंस शेयर जरूर किए हैं.
एक यूजर ने ट्विटर पर अपने पोस्ट में लिखा है कि व्हाट्सऐप में एक नया फीचर जुड़ा है जिसमें व्हाट्सऐप से फेसबुक पर आप अपनी स्टोरी को शेयर कर सकते हैं. मेरे लिए ये काफी इंटरेस्टिंग है. यानी कई प्लेटफॉर्म पर एक ही मोड में कम्यूनिकेट किया जा सकता है. एक और यूजर अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा है कि व्हाट्सऐप का नया अपडेट आपको अपने स्टेटस को फेसबुक पर शेयर करने की अनुमति देता है.
इस फीचर को यूज करने के लिए शेयर बटन पर टैप करना होता है, जो आपको ये शो कराएगा कि आपको अपना व्हाट्सऐप स्टेटस किस ऐप्स में शेयर करना चाहते हैं. फिलहाल व्हाट्सऐप स्टेटस को ऑटोमैटिकली दूसरी सर्विस में शेयर करने के लिए कोई ऑप्शन नहीं होता था. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का इरादा यह है कि यह फीचर यूजर की ओर से एक एक्टिव डिसीजन होना चाहिए.
खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक, इस फीचर का रोल आउट होना फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की एक प्लानिंग का हिस्सा है. इसमें जुकरबर्ग की सोच है कि WhatsApp, Facebook और Instagram को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाया जाए, ताकि साल 2020 तक 2.6 अरब यूजर एक दूसरे से कम्यूनिकेट कर सकें. इससे फायदा ये होगा कि एडवर्टाइडर्स को बड़ी संख्या में यूडर्स को एंगेज करने में मदद मिलेगी.