Whatsapp इस साल भारत में शुरू करेगी पेमेंट सर्विस, मैसेज की तरह भेजिए पैसे
मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) के ग्लोबल हेड विल कैथकार्ट ने कहा है कि कंपनी इस साल पूरे भारत में अपनी पेमेंट सर्विस की शुरुआत कर सकती है.
मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) के ग्लोबल हेड विल कैथकार्ट ने कहा है कि कंपनी इस साल पूरे भारत में अपनी पेमेंट सर्विस की शुरुआत कर सकती है. मैसेजिंग ऐप पिछले एक साल से करीब दस लाख यूजर्स के साथ अपनी पेमेंट सर्विस का परीक्षण कर रही है. भारत में वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वालों की संख्या करीब 40 करोड़ है. काथकार्ट ने कहा कि कंपनी चाहती है कि उसके मंच से रुपये भेजना वॉट्सऐप मैसेज भेजने जितना ही आसान हो.
विल कैथवर्ड ने एक कार्यक्रम में कहा कि अगर उनकी कंपनी ऐसा करने में कामयाब रहती है तो इससे वित्तीय समावेश को गति देने में मदद मिल सकती है. यानी सभी लोग आसानी से पैसों का डिजिटल और सुरक्षित लेनदेन कर सकेंगे. वॉट्सऐप देश में भुगतान सेवा की शुरुआत करती है तो उसकी प्रतिस्पर्धा पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसी कंपनियों से होगी.
फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी अन्य बाजारों में भी अपनी भुगतान सेवा शुरू करने की संभावनाएं तलाश रही है. दुनियाभर में करीब डेढ़ अरब लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक भारत का डिजिटल पेमेंट बाजार 2023 तक पांच गुना बढ़कर एक ट्रिलियन डॉलर के मार्क को छू लेगा. WhatsApp के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है. उसके देश में 40 करोड़ यूजर हो गए हैं. अगर इन यूजर को WhatsApp से पमेंट सर्विस भी मिलती है तो इससे लोगों को एक-दूसरे को पैसा भेजने में काफी सहूलियत होगी.
वॉट्सऐप को पेमेंट सर्विस की मंजूरी लेने के लिए थर्ड पार्टी ऑडिटर की मदद लेनी होगी. उसे यह बताना होगा कि भारतीयों का डाटा स्थानीय स्तर पर स्टोर होगा. सर्वर भारत में ही लगाए जाएंगे.