Whatsapp ने पेमेंट सर्विस शुरू करने के लिए यह उठाया कदम, जानें कैसे करेगा काम
व्हाट्सएप (Whatsapp) के भारत में 20 करोड़ यूजर हैं. वह अपने सभी यूजर तक पेमेंट सर्विस का बेनिफिट पहुंचाना चाहती है
व्हाट्सएप (Whatsapp) के भारत में 20 करोड़ यूजर हैं. वह अपने सभी यूजर तक पेमेंट सर्विस का बेनिफिट पहुंचाना चाहती है. इसके लिए व्हाट्सएप प्रमुख ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने मैसेजिंग एप के जरिए सभी यूजर तक पेमेंट सर्विस शुरू करने की अनुमति मांगी है. इस साल की शुरुआत में कंपनी ने करीब 10 लाख उपभोक्ताओं के साथ पेमेंट सेवा की प्रायोगिक शुरुआत की थी. हालांकि कई महीने बीतने पर भी उसे नियामक से मंजूरी नहीं नहीं मिली है. लोकप्रिय एप करीब दो साल से भुगतान सुविधा की अपनी योजना को लेकर सरकार से संपर्क में है.
क्यों नहीं मिल रही मंजूरी
समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक व्हाट्सएप को अपने मंच के माध्यम से फर्जी खबरों और संदेशों के प्रसार किए जाने की घटनाओं के लिए सरकार की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. अब तक इस एप को लोग मैसेज, वीडियो और फोटो भेजने के लिए यूज करते हैं.
क्या-क्या सुविधा मिलेगी पेमेंट सर्विस में
WhatsApp पेमेंट एप के जरिए लोग भुगतान कर पाएंगे. व्हाट्सएप ने बीटा वर्जन 2.18.39 के लिए पेमेंट ऑप्शन उपलब्ध कराया था. अगर यह सर्विस सभी यूजर को मिल जाती है तो यूजर को काफी फायदा होगा. व्हाट्सएप के इस फीचर के लॉन्च होने के बाद गूगल ने तेज वॉलेट लॉन्च किया था.
कैसे करेगी काम
व्हाट्सएप की भुगतान सेवा UPI (यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के माध्यम से काम करेगी. इसमें स्टेट बैंक (SBI), आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और ऐक्सिस बैंक शामिल हो सकते हैं. बीटा ट्रायल के वक्त कई बैंकों की सूची सामने आई थी और व्हाट्सएप के सेटिंग्स मेन्यू में पेमेंट फीचर का विकल्प दिया गया था.
ऐसा कर सकेंगे डाउनलोड
पेमेंट सर्विस शुरू होने पर फोन में व्हाट्सएप का अपडेट वर्जन डाउनलोड करना होगा. यहां सेटिंग में नया टैब मिलेगा, जिसमें पेमेंट का विकल्प होगा. इस पेमेंट टैब में ही बैंकों की लिस्ट होगी. इसमें अपने बैंक का नाम क्लिक कर चुनाव किया जा सकता है.
ऐसे करेगा काम
इस फीचर के आधिकारिक रूप से लॉन्च होने के बाद आप अपने बैंक अकाउंट के जरिए यूपीआई से जुड़ सकते हैं. नए यूपीआई यूजर को यहां अपना एक ऑथेंटिकेशन पिन बनाना होगा. एक रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप से पैसों का लेन-देन तभी हो पाएगा जब दोनों यूजर के पास पेमेंट फीचर होगा.