WhatsApp Payments: WhatsApp के पेमेंट फीचर को और सुरक्षित बनाने के लिए कंपनी नया यूजर-सेफ्टी कैंपेन लेकर आई है. व्हाट्सऐप ने आज यानी 26 जुलाई को यूजर की व्हाट्सऐप से पेमेंट करने की सेफ्टी को लेकर एक कैपेंस शुरू किया है. इसका टाइटल है ‘स्कैम से बचो' (Scam Se Bacho). कंपनी के मुताबिक, ऑनलाइन पेमेंट करते समय यूजर्स को एक वीडियो के जरिए जागरूक और जानकारी दी जाएगी.'

सेफ्टी प्रिंसिपल्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WhatsApp India की तरफ से दी गई स्टेटमेंट के मुताबिक, 'व्हाट्सऐप पर सेफ्टी के मामले में कंपनी ने कुछ महीने पहले end-to-end encrypted मैसेजिंग सर्विसेस को लॉन्च किया था, जिससे की ऑनलाइन फ्रॉड पर ब्रेक लग सके. ऐसे में एक लीडर होने के नाते व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए डिजिटल पेमेंट करते वक्त पेमेंट में कुछ खास सेफ्टी प्रिंसिपल्स जोड़ने वाला है. 

Dekh Ke Chalo

‘Scam Se Bacho’ म्यूजिक वीडियो कुछ हद तक पॉपुलर एवरग्रीम सॉन्ग ‘Dekh Ke Chalo’ की तरह ही है. ये सॉन्ग यूजर्स को बड़े ही शानदार ढंग से safety टिप्स बता रहा है. दरअसल इस गाने के बोल ठीक वैसे ही है जैसे आपके साथ असल जिंदगी में स्कैम होता है. सॉन्ग के जरिए कंपनी ने यूजर्स को Digital Payment करते समय सतर्कता बरतने को कहा है.