PayTm, व्हाट्सऐप सब रुक जाएंगे, इंटरनेट पर आने वाली है बहुत बड़ी आफत
अगर इंटरनेट अचानक बंद हो जाए तो क्या होगा? सोचिए, कुछ मिनटों या सेकंडों के लिए ही बंद हो जाए तो क्या होगा?
अगर इंटरनेट अचानक बंद हो जाए तो क्या होगा? सोचिए, कुछ मिनटों या सेकंडों के लिए ही बंद हो जाए तो क्या होगा? वाकई इसके परिणाम बहुत खराब होंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले कुछ दिन में ऐसा संभव है जब पूरी दुनिया में कुछ क्षणों के लिए इंटरनेट बंद पड़ जाएगा. ऐसा डोमेन नेम सर्वर के थोड़ी देर के लिए ऑफलाइन होने से होगा. इससे पूरे नेटवर्क पर असर पड़ेगा. यह कदम मेंटेनेंस और अपडेशन के लिहाज से उठाया जा रहा है. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि इस असर बड़े पैमाने पर नहीं होगा. यानी कम ही संख्या में यूजर इससे प्रभावित होंगे.
डाउन हो जाएगी इंटरनेट की स्पीड
जी न्यूज की खबर के मुताबिक जिस दौरान पूरी दुनिया में इंटरनेट की स्पीड प्रभावित होगी उस समय इंटरनेट कॉरपोरेशन ऑफ असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स मेंटनेंस का काम करेगी. ये काम क्रिप्टोग्राफी की को बदलकर किया जाएगा. इससे इंटरनेट की एड्रेस बुक या डोमेन नेम सिस्टम को प्रोटेक्ट करने में मदद मिलेगी. ICANN (इनटरनेट कॉरपोरेशन फॉर असाइंड नेम्स एंड नंबर्स) का कहना है कि इससे साइबर अटैक की बढ़ती घटनाओं से बचा जा सकेगा. इसी लिए यह मेंटेनेंस किया जा रहा है.
सुरक्षा के लिए किया जा रहा शटडाउन
कम्युनिकेशन्स रेगुलेटरी अथॉरिटी (CRA) ने कहा, सुरक्षा और स्थिरता के लिए पूरी दुनिया में ऐसा शटडाउन जरूरी है. अगर यूजर्स के नेटवर्क ऑपरेटर्स या इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) इस बदलाव के लिए तैयार नहीं हैं तो उन्हें इस स्लोडाउन से परेशानी होगी. हालांकि, सिस्टम सिक्यॉरिटी एक्सटेंशन्स को अनेबल कर परेशानी दूर की जा सकती है.
क्या-क्या दिक्कतें आएंगी
इंटरनेट यूजर्स अगर ऐसे ISP का इस्तेमाल करते हैं, जो आउटडेटेड है तो उन्हें इंटरनेट नेटवर्क को एक्सेस करने में परेशानी आएगी. वेब पेज ऐक्सेस करने या कोई ट्रांजेक्शन भी रुक सकता है. इंटरनेट यूजर को वेबपेज को खोलने या लेन-देन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
आईकैन करती है नेटवर्क सिक्योरिटी
मैंटेनेंस का काम करने वाली ICANN दुनिया भर में इंटरनेट नेटवर्क के रख रखाव और सिक्योर करने का काम करता है. इसके अलावा यही ऑर्गनाइजेशन IP अड्रेस स्पेस, प्रोटोकॉल पैरामीटर, DNS मैनेजमेंट और रूट सर्वर सिस्टम मैनेजमेंट फंक्शन का काम करती है. यह ऑर्गनाइजेशन सेंट्रल इंटरनेट ऐक्सेस का टेक्निकल मेंनटेनेंस का काम करता है.