WhatsApp ला रहा है जबरदस्त फीचर, कुछ टाइम बाद मैसेज खुद ही हो जाएगा गायब
WhatsApp अपने यूजर्स को एक ऑप्शन देगा, जिसमें मैसेज डिलीज करने का टाइम सेट करना होगा. टाइम सेट करने के बाद मैसेज उस समय बाद खुद ही डिलीट हो जाएगा.
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर जबरदस्त फीचर लॉन्च करता रहता है. एक बार फिर व्हाट्सऐप एक और शानदार फीचर लेकर आ रहा है. इस फीचर में मैसेज कुछ समय बाद अपनेआप ही डिलीट हो जाएगा. इस फीचर को एंड्रॉयड पब्लिक बीटा वर्जन v2.19.275 के साथ टैस्टिंग चल रही है.
WhatsApp के इस फीचर को यूजर्स इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि इस फीचर पर अभी काम चल रहा है. यह फीचर भविष्य में बग-फ्री रूप से व्हाट्सऐप अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। वेबसाइट पर कहा गया है कि जैसा कि फीचर के नाम से संकेत मिल रहा है मैसेज चैट से खुद-ब-खुद डिलीट हो जाता है।
इस फीचर में व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स को एक ऑप्शन देगा, जिसमें मैसेज डिलीज करने का टाइम सेट करना होगा. इसमें मैसेज डिलीट होने के लिए 1 घंटा, 1 दिन, 1 हफ्ता, 1 महीना या 1 साल टाइम सेट करने का ऑप्शन होगा. इनमें से किसी एक को सेट करने पर मैसेज उतने समय बाद खुद-ब-खुद गायब हो जाएगा. इस फीचर को Dissapearing Message फीचर नाम दिया गया है.
देखें Zee Business LIVE TV
इस फीचर के पीछे ऐप एक्सपर्ट बताते हैं कि इससे यूजर्स के फोन का स्पेस खाली रहेगा. मैसेज को डिलीट करने की जरूरत नहीं होगी.