WhatsApp लेकर आ रहा है एक और धांसू अपडेट, स्टेटस में फोटो-वीडियो ही नहीं ये भी कर सकेंगे शेयर
WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जिसमें यूजर्स स्टेटस पर Voice Notes भी लगा सकते हैं. इस फीचर पर अभी काम किया जा रहा है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
WhatsApp New Feature: मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स को लगातार नए अपडेट देता रहता है, जिससे उनकी दिलचस्पी प्लेटफॉर्म में बनी रहे. ऐसे ही WhatsApp एक और नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स अपने स्टेटस में फोटो और वीडियो के अलावा वॉयस नोट्स भी अपडेट कर सकते हैं. व्हाट्सएप के हर अपडेट पर नजर रखने वाले WABetaInfo ने बताया कि इस नए फीचर पर अभी काम जारी है और अभी बीटा यूजर्स के लिए इसे जारी नहीं किया गया गै.
रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp के नए अपडेट के तौर पर स्टेटस में वॉयस नोट्स को भी जोड़ा सकता है. इस अपडेट पर काम किया जा रहा है. स्टेटस में शेयर किए गए इस वॉयस नोट्स (Voice Notes) को 'Voice Status' कहा जा सकता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
Air India में शुरू हुई 96 घंटों की Black Friday Sale, फ्लाइट टिकट्स में बंपर डिस्काउंट, जानिए Promo Code
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला ₹1055 करोड़ का ठेका, तीन दिन में दूसरा बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 85% रिटर्न
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
शेयर में गिरावट के बाद Navratna Rail PSU के लिए गुड न्यूज, हाथ लगा ₹642 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में दिया 163% रिटर्न
जानकारी के मुताबिक इस वॉयस स्टेटस को आप उन लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं, जो आपके स्टेटस की प्राइवेसी सेटिंग में आते हैं. इसके साथ ही यह Voice Status आपके इमेज और वीडियो की तरह एंड टू एंड एंक्रिप्टेड होगा.
इमोजी फीचर भी है कमाल
व्हाट्सएप (WhatsApp) ने हाल ही में एक सुविधा शुरू की है, जिसमें यूजर चैट पर अपनी पसंद की किसी भी इमोजी से रिप्लाई कर सकते हैं. वर्तमान में यूजर सिर्फ 6 इमोजी से किसी चैट पर रिप्लाई कर सकते हैं. Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इसे लेकर हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट (Facebook post) किया था.
इस फीचर पर भी कर रहा काम
व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक ऐसे फीचर पर भी काम कर रहा है जो iOS यूजर्स को अपने ऑनलाइन स्टेटस को हर किसी से छिपाने की सुविधा देगा. अभी तक iOS यूजर्स अपना 'लास्ट सीन' स्टेटस को कॉन्टैक्ट्स, कुछ चुनिंगा लोग या किसी से नहीं शेयर करना चुन सकते थे.
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp इसके साथ ही एक और इम्पॉर्टेंट फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें यूजर्स अपने भेजे गए मैसेज को एडिट भी कर सकेंगे.
लेकर आया है कई शानदार फीचर्स
पिछले कुछ दिनों में व्हाट्सएप ने प्लेटफॉर्म पर वॉयस कॉल (WhatsApp Voice Call) से जुड़े कई नए अपडेट जारी किए हैं, जो यूजर्स को एक बेहद शानदार एक्सपीरिएंस देने का दावा करते हैं. इसमें ग्रुप कॉल के दौरान बैनर नोटिफिकेशन के साथ-साथ प्रतिभागियों को म्यूट करना शामिल है.
06:16 PM IST