WhatsApp Native app: वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने डेस्कटॉप यूज़र्स के लिए एक आरायमदायक फीचर लेकर आया है. ये फीचर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहद खास बनाने वाला है. बता दें WAbetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप डेस्कटॉप (WhatsApp Desktop app) यूजर्स के लिए नेटिव ऐप लेकर आया है. अगर उनके पास आस-पास फोन नहीं है, तो उन्हें बार-बार अपने डेस्कटॉप पर WhatsApp को लिंक नहीं करना पड़ेगा. (Windows native app) यूजर्स नए अपडेट के तहत चैट के साथ-साथ कॉल्स भी अटैंड कर सकेंगे. दरअसल ये फीचर केवल उन यूजर्स के पास है, जिन्होंने व्हाट्सऐप ऐप को डेस्कटॉप पर इंस्टॉल किया हुआ है. लेकिन नया अपडेट इंटरनेट पर खोले पर WhatsApp Web लिंक पर दिया जाएगा.  आइए जानते हैं कैसे करेगा काम. 

WhatsApp नेटिव ऐप

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये नया डेस्कटॉप ऐप विंडोज़ पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. इसे माइक्रोसॉफ्ट ऐप स्टोर के ज़रिए डाउनलोड किया जा सकेगा. एक बार इसे डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद लॉगइन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. 

नेटिव ऐप के बारे में WhatsApp ने कहा कि, 'इस नए ऐप के साथ हम एक विश्वास और स्पीड को ऑफर करेंगे.'इसे आपके डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए डिजाइन और ऑपटीमाइज किया गया है. यूजर्स का फोन अगर ऑफलाइन भी हो जाता है, तब भी उन्हें डेस्कटॉप पर नोटिफिकेशन और मैसेजेज मिलते रहेंगे. 

कैसे करें इसे इस्तेमाल 

  • सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ओपेन कर लें
  • अब एंड्रॉयड या आईफोन की सेटिंग के ‘More Options’ पर जाएं
  • यहां Linked Devices पर टैप करें
  • अब फोन के कैमरे को वॉट्सऐप डेस्कटॉप ऐप पर मौजूद QR कोड पर ले जाएं
  • इसके बाद आपका व्हाट्सऐप कभी भी डिस्कनेक्ट नहीं होगा