वॉट्सऐप (WhatsApp) ऐप यूजर्स के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. सबसे खास हैं इसके फीचर्स, जो लगातार एक नया एक्सपीरियंस देते हैं. वॉट्सऐप ने चैटिंग एक्सपीरियंस को भी नया अंदाज दिया और मजेदार भी बनाया. लेकिन, कुछ फीचर्स ऐसे हैं, जो शायद हर यूजर को पसंद न आए. कुछ ऐसे ट्रिक्स और फीचर छिपे हुए हैं, जो आपके लिए मैसेजिंग आसान कर सकते है. वॉट्सऐप ने कई ऐसी ट्रिक्स बनाई हैं, जिन्हें फोलो करके आप चैटिंग एक्सपीरियंस को और आसान कर सकते हैं. यहां हम ऐसी ही ट्रिक की बात कर रहें है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉट्सऐप की सीक्रेट ट्रिक

वॉट्सऐप की कुछ सीक्रेट ट्रिक्स हैं. इनकी मदद से चैटिंग, फोटो और वीडियो शेयर करने के साथ प्राइवेसी भी रखी जा सकती है. वॉट्सऐप ने सालों पहले ब्लू टिक फीचर अपडेट किया था, जो सेंडर को यह बताता है कि रिसीवर ने संदेश देखा है या नहीं. जब ये फीचर आया था तो लोगों ने प्राइवेसी रखने के लिए रीड रिसीट में ब्लू टिक को ऑफ कर दिया. लेकिन, इस फीचर में एक दिक्कत यह भी है कि अगर आप किसी को मैसेज भेजेंगे तो आपको भी पता नहीं चलेगा कि रिसीवर ने आपका मैसेज पढ़ा है या नहीं. अब यहीं वॉट्सऐप की ट्रिक काम करती है. इस खास ट्रिक से आप मैसेज भी पढ़ लेंगे और सेंडर को पता नहीं चलेगा.

कैसे करें ट्रिक का इस्तेमाल

अगर आप बिना ब्लू टिक के मैसेज पढ़ना चाहते हैं और सेंडर को पता भी न चले

सबसे पहले वॉट्सऐप नोटिफिकेशन्स को ऑन कर लें.

अपने स्मार्टफोन पर किसी वॉट्सऐप मैसेज के आने का इंतजार करें.

फोन पर वॉट्सऐप मैसेज आने के बाद अपने फोन को अनलॉक करें.

स्क्रीन को स्रकोल डाउन करके ऑपशनस में से एयर प्लेन मोड(Airplane Mode) को ऑन करें.

ऑफ़लाइन होने पर, व्हाट्सएप चैट खोलें और मैसेज पढ़ें.

पढ़ने के बाद, ऐप को मल्टी विंडो से बंद कर दें ताकि यह बैकग्राउंड में खुला न रहे.

ऐप को पूरी तरह से बंद करने के बाद, एयरप्लेन मोड को तुरंत बंद कर दें.

वॉट्सऐप की इस ट्रिक को एंड्रॉयड के साथ ही आईफोन्स पर भी ट्राई किया जा सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

दूसरे फीचर्स भी आते हैं काम

वॉट्सऐप यूजर्स जो दूसरे यूजर्स से मैसेज या कॉल रिसीव नहीं करना चाहते हैं. उन्हें उन्हें ब्लॉक या अनब्लॉक कर सकते हैं और उन्हें रिपोर्ट कर सकते हैं. अगर यूजर्स की कॉन्टैक्ट लिस्ट या फोनबुक में दूसरे यूजर्स का नाम नहीं दिख रहा है, तो चैट विंडो में ही ब्लॉक करने का ऑप्शन दिखाई देगा.

क्या आपने यूज किया डार्क मोड फीचर?

WhatsApp में डार्क मोड फीचर यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. इसी को देखते हुए अब आपको वॉट्सऐप के डार्क मोड में भी कई कलर थीम देखने को मिलेंगे. यानी यूजर्स अब डार्क मोड में भी अलग-अलग थीम का मजा ले पाएंगे. WhatsApp ने पिछले महीने ऐंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए डार्क मोड का सपॉर्ट रोलआउट किया गया है, जिसके बाद यूजर्स इस फीचर से काफी खुश हैं.