मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) ने ios और android यूजर्स के लिए अपना नया डार्क मोड फीचर (dark mode feature)लॉन्च कर दिया है. इस फीचर को लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे. ये फीचर सभी यूजर्स के लिए होगा. वॉट्सऐप अपने नए फीचर्स और अपडेट के लिए मशहूर है, यही वजह है कि यूजर्स के बीच इसका अलग क्रेज है. वॉट्सऐप इस फीचर पर काफी लंबे समय से काम कर रहा था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है WhatsApp Dark Mode?

वॉट्सऐप का ये खास फीचर अंधरे या फिर कम रोशनी में अच्छी विजिबिलिटी दे सकेगा. इससे आपकी आखों पर ज्यादा जोर नहीं पढ़ेगा. कंपनी ने अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए इस फीचर पर काम किया है. कंपनी को उम्मीद है कि इस फीचर के आने के बाद यूजर्स उस स्थिति से भी बच सकेंगे, जब कमरे में आपके फोन की रोशनी के कारण आप असहज हो जाते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार 2018 में इस फीचर की रिपोर्ट्स सामने आई थी, तभी से ये लोगों को काफी समय से इसका इंतजार था.

बैक ग्राउंड भी होगा डार्क

डार्क मोड फीचर में चैट हैड के साथ चैट बैक ग्राउंड भी डार्क हो जाएगा. इस फीचर में काफी ऐसे चीजें जोड़ी है जो आपको एक अलग एक्सपीरियंस कराएंगे. कंपनी ने इस फीचर में कई रंगो का इस्तेमाल किया, जिसमें आपके कॉन्टैक्टस के हिसाब से रंग नजर आएंगे. ग्रुप में सभी लोगों के नाम अलग में नज़र आएंगे. इस फीचर में कंपनी ने ब्लैक और डार्क ग्रीन कलर को फोकस में रखा है. साथ ही कंपनी ने एक ब्लैक कलर का लोगो भी बनाया है.

डार्क मोड फीचर फीचर को कैसें करें यूज़

अगर आपके एंड्रॉयड 10 OS या iOS 13 अपडेट किए गए फोन में पहले से ही सिस्टम-वाइड डार्क थीम एक्टिवेटेड है, तो वॉट्सऐप अपने आप डार्क थीम पर स्विच करेगा. लेकिन आप एंड्रॉयड 9 OS यूजर हैं, तो बस वॉट्सऐप सेटिंग मेनू पर जाएं और मैनुअल रूप से डार्क थीम को अप्लाई करें

सेटिंग के ऑपशन पर जाएं

चैट पर टैप करें

चैट में, डिस्प्ले पर टैप करें

डिस्प्ले पर टैप करने के बाद आप थीम देख पाएंगे

इसे अपलाय करने के लिए डार्क थीम चुनें

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

डार्क मोड फीचर की खासियत

वॉट्सऐप ने अपने इस खास फीचर को काफी अच्छे तरीके से डिजाइन किया है. कंपनी का ज्यादा ध्यान readability और Information Hierarchy पर फोकस किया है. ये फीचर इस तरीके से तैयार किया है, जिससे यूजर्स की आखों पर रोशनी का कम से कम असर पड़े, साथ ही वो कम रोशनी में ऐप यूज करने में ज्यादा कमफरटेबल फील करें.