Whatsapp भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है. इसके 400 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं. कई बार इस बात की चर्चा होती है कि मैसेजिंग ऐप पर सब कुछ सिक्योर है या नहीं. कंपनी भी लगातार सिक्योरिटी फीचर्स को अपडेट करती है. ऐसे में आपको खुद भी वॉट्सऐप की प्राइवेसी पर ध्यान देना चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FACEBOOK ने अपनी इस ऐप में कई तरह के इंट्रस्टिंग अपडेट्स किए हैं. ये अपडेट्स हमेशा यूजर्स के लिए फायदेमंद होते हैं. Touch ID से लेकर टू-स्टेप वेरिफिकेशन सेटिंग्स तक कई ऐसे फीचर्स यूजर्स के लिए बनाए गए हैं, जो उनके ऐप को और भी ज्यादा सेफ बनाते हैं. इससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है और उनकी चैट को बिना उनकी परमीशन के कोई नहीं देख सकता है. हम आपको WhatsApp के कुछ ऐसे ही फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं, जिससे आपकी ऐप होगी और ज्यादा सेफ.

WhatsApp के काम के 6 फीचर्स

Touch ID और Face ID

अगर आप अपनी पर्सनल चैट्स को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं तो ये फीचर आपके लिए काफी हेल्पफूल होगा. आपकी परमिशन के बिना कोई आपके मैसेज न पढ़े इसके लिए वॉट्सऐप ने खास इंतजाम किया है. android यूजर्स के लिए 'फ़िंगरप्रिंट आईडी', iOS यूजर्स Touch ID और Face ID वाले मैसेज को प्रोटेक्ट कर सकते हैं.

वॉट्सऐप पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन

  • टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर को एक्टिवेट करके आप अपने डाटा को ज्यादा सेफ बना सकते हैं. 
  • किसी दूसरी डिवाइस में अकाउंट LOGIN करने पर आपको 6 डिजिटस का पासकोड देना होगा.
  • अगर कोई और आपका अकाउंट खोलने की भी कोशिश करता है तो उसे यह पासकोड देना होगा.

कैसे एक्टिवेट करें फीचर

  • टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर एक्टिवेट करने के लिए ऐप की Settings में जाकर Account पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद टू-स्टेप वेरिफिकेशन पर टैप करें. यह एक्टिवेट हो जाएगी.
  • इसमें आपको पासकोड और ई-मेल आईडी डालनी होगी.

प्रोफाइल Privacy

व्हाट्सएप यूजर्स को यह चुनने का राइट भी मिलता है कि उनकी डिस्प्ले पिक्चर, स्टेटस और स्टेटस स्टोरी कौन देख सकता है या नहीं. वॉट्सऐप यूजर्स केवल उन्हीं लोगों को Permission देता है, जिन्हें वे अपनी profile  पिक्चर दिखाना चाहते हैं. यूजर्स के लिए तीन ऑपशन हैं: "हर कोई", "मेरे संपर्क" और "कोई नहीं" और उनमें से किसी एक को select करके, अपनी प्रोफाइल पर Privacy लगा सकते हैं.

Blue Ticks

वॉट्सऐप पर ब्लू टिक फीचर यूजर्स को यह जानने में हेल्प करता है कि उन्होंने जो मैसेज भेजा है वह रिसीवर ने पढ़ा है या नहीं. हालांकि, कुछ रिसीवर्स हैं जो senders को यह जानना नहीं चाहते हैं कि मैसेज पढ़ा गया है या नहीं. ब्लू टिक के लिए आपको इन स्टेपस का इस्तेमाल करना होगा.

  • अपने वॉट्सऐप में सेटिंग्स के ऑपशन पर जाएं
  • अकाउंट पर क्लिक करें
  • प्राइवेसी ऑप्शन पर जाएं
  • Turn off Read Receipts करें

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

ब्लॉक या अनब्लॉक कर सकते हैं

वॉट्सऐप यूजर्स जो दूसरे यूजर्स से मैसेज या कॉल रिसीव नहीं करना चाहते हैं. उन्हें उन्हें ब्लॉक या अनब्लॉक कर सकते हैं और उन्हें रिपोर्ट कर सकते हैं. अगक यूजर्स की कॉनटेक्ट लिस्ट या फोनबुक में दूसरे यूजर्स का नाम नहीं दिख रहा है, तो चैट विंडो में ही ब्लॉक करने का ऑप्शन दिखाई देगा.

डार्क मोड फीचर

WhatsApp में डार्क मोड फीचर यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. इसी को देखते हुए अब आपको वॉट्सऐप के डार्क मोड में भी कई कलर थीम देखने को मिलेंगे. यानी यूजर्स अब डार्क मोड में भी अलग-अलग थीम का मजा ले पाएंगे. WhatsApp ने पिछले महीने ऐंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए डार्क मोड का सपॉर्ट रोलआउट किया गया है, जिसके बाद यूजर्स इस फीचर से काफी खुश हैं.