WhatsApp का Desktop यूजर्स के लिए नया अपडेट, यूजर्स कर सकेंगे हर मैसेज को रिपोर्ट- जानिए कैसे करेगा काम
WhatsApp Report Message: स्क्रीन शॉट के अनुसार, रिपोर्ट फीचर मैसेज के लिए मिलने वाले अन्य ऑप्शन जैसे रिप्लाई, एडिट लेबल और स्टार मैसेज के साथ ही मिलेगा.
WhatsApp Report Message: व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए कई दमदार फीचर्स लेकर आ रहा है. इन फीचर्स से यूजर्स का एक्सपीरियंस और भी मजेदार होने वाला है. फिलहाल व्हाट्सऐप कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है. अब कंपनी एक और नए फीचर Reporting Messages लाने की तैयारी में है. इससे यूजर्स को व्हाट्सऐप डेस्कटॉप बीटा पर मैसेज को रिपोर्ट करने का मौका मिलेगा. WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी डॉक्यूमेंट के साथ कैप्शन ऐड करने के लिए भी एक नया फीचर लाने वाली है. इसकी मदद से डॉक्यूमेंट सेंड करने से पहले यूजर्स उसके साथ कैप्शन लिख पाएंगे. आइए जानते हैं कैसे करेगा काम.
WhatsApp Desktop में आएगा यह फीचर
Wabetainfo की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp यूजर्स की मैसेज की रिपोर्ट करने में मदद करने के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है. ये सुविधा पिछले साल एंड्रॉइड 2.21.20.1 और iOS 2.21.190.12 अपडेट के लिए व्हाट्सऐप बीटा के साथ जारी की जा चुकी हैं. हालांकि, यह अभी भी वेब/डेस्कटॉप पर उपलब्ध नहीं है. अब कंपनी भविष्य में व्हाट्सऐप डेस्कटॉप के लिए आने वाले अपडेट के साथ इस फीचर को लाने पर काम कर रही है.
कैसे काम करेगा यह फीचर?
रिपोर्ट में एक स्क्रीन शॉट भी शेयर किया गया है. उसमें बताया गया है कि यह अपकमिंग फीचरल कैसे काम करेगा. स्क्रीन शॉट के अनुसार, रिपोर्ट फीचर मैसेज के लिए मिलने वाले अन्य ऑप्शन जैसे रिप्लाई, एडिट लेबल और स्टार मैसेज के साथ ही मिलेगा.
इसकी मदद से यूजर्स एक स्पेसिफिक मैसेज की रिपोर्ट कर पाएंगे. Android स्मार्टफोन और आईफोन पर व्हाट्सऐप का यूज करने वालों को पहले से ही यह ऑप्शन मिलता है. बता दें कि जिस मैसेज के लिए रिपोर्ट की गई है, केवल उसी को मैसेज मॉडरेशन टीम के पास भेजा जाता है.
व्हाट्सऐप वेब के लिए यह फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है. इसे व्हाट्सऐप डेस्कटॉप बीटा के लिए भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा. हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई घोषणा नहीं की है. उम्मीद है कि लोरप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप आगे आने वाले सम में इस संबंध में अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है.