WhatsApp के इस नए फीचर से होगी इंस्टेंट शेयरिंग, होगी मैन्युअल नेविगेशन की जरुरत खत्म; ऐसे करेगा काम
Whatsapp अपने इस नए फीचर में चैनल के ओनर अपने पर्सनल चैट से सीधे अपने चैनल पर मैसेज, फोटो, वीडियो और GIF को आसानी से शेयर कर पाएंगे. इस फीचर को शुरू करने से चैनलों के लिए कंटेंट शेयरिंग में तेजी होगी, क्योंकि ये प्रोसेस को आसान बनाता है.
WhatsApp: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp हमेशा नए-नए फीचर्स अपने यूजर्स के लिए लाता रहता है. इस बीच WhatsApp...चैनलों पर मैसेज और मीडिया को फॉरवर्ड और शेयर करने के लिए एक फीचर पर काम कर रहा है, जो चैनल अपडेट फॉर्वडिंग फीचर एक शॉर्टकट की तरह काम करेगा. इस शॉर्टकट को रिएक्शन व्यू के साइड में एक डेडिकेटेड बटन की तरह बनाया जाएगा. इस डेडिकेटेड बटन को चैनलों से रेलेवेंट जानकारी शेयर करने के प्रोसेस को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. आइए जानते हैं कैसे करेगा काम.
कैसे काम करेगा डेडिकेटेड बटन
इस एन्हांसमेंट के साथ, यूजर की ओवरफ्लो मेनू के माध्यम से मैन्युअल नेविगेशन की जरुरत खत्म हो जाएगी. यूजर्स अपने चैट, ग्रुप्स और सिचुएशन अपडेट में चैनल अपडेट को तेजी से फॉरवर्ड कर सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है की WhatsApp फॉरवार्डिंग प्रोसेस के बारे में और ज्यादा फीचर्स प्रोवाइड करने के लिए कमिटेड है, जिससे यूजर आसानी से चैनलों पर नई कंटेंट शेयर कर सकेंगे.
कर सकेंगे दूसरे ऐप्स से कंटेंट शेयरिंग
चैनल के ओनर अपने पर्सनल चैट से सीधे अपने चैनल पर मैसेज, फोटो, वीडियो और GIF को आसानी से शेयर कर पाएंगे. फिलहाल, WhatsApp चैनल पर मैसेज और मीडिया को फॉरवर्ड करने का फीचर प्रोवाइड नहीं करता, जिसका मतलब है कि यूजर को बाद में उन्हें मैन्युअली सेव और शेयर करना पड़ता है, जो कि प्रोसेस में टाइम लेता है. इस फीचर को शुरू करने से चैनलों के लिए कंटेंट शेयरिंग में तेजी होगी, क्योंकि ये प्रोसेस को आसान बनाता है. मैसेजेस और मीडिया को चैनलों पर शेयर करने वाला फीचर अभी डेवेलपिंग फेज में है, जल्द ही इसे रोलआउट किया जाएगा.