इस नए फीचर से हमेशा के लिए बदल जाएगा Whatsapp Call, कॉलिंग के साथ कर सकेंगे कई काम, बदल जाएगा लुक
WhatsApp Calling new feature: वॉट्सऐप न सिर्फ मैसेजिंग के अनुभवों को बदलने जा रहा है बल्कि वॉट्सऐप कॉलिंग का भी एक्सपीरियंस भी बदलने जा रहा है. वॉट्सऐप कॉल के नए फीचर की टेस्टिंग चल रहे हैं. इन फीचर्स के जरिए आप कॉलिंग के साथ कई काम कर सकेंगे.
WhatsApp Calling new feature: वॉट्सऐप न सिर्फ इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है बल्कि अब ये कॉलिंग के लिए भी सबसे इस्तेमाल किया जाता है. अब वॉट्सऐप कॉलिंग के एक नए फीचर पर काम किया जा रहा है. इस फीचर से यूजर्स का वॉट्सऐप कॉलिंग का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदलने जा रहा है. दरअसल वॉट्सऐप कॉलिंग के नए इंटरफेस पर टेस्टिंग चल रही है. इसे फिलहाल कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है. जानिए इस फीचर्स से जुड़ी हर एक डीटेल.
WhatsApp Calling new feature: वॉट्सऐप कॉलिंग स्क्रीन को कर सकेंगे मिनिमाइज
वॉट्सऐप लीक्स से जुड़ी वेबसाइट wabetainfo के मुताबिक इस नए इंटरफेस में कॉलिंग स्क्रीन को मिनिमाइज करने का विकल्प शामिल है. इस फीचर के जरिए अब यूजर्स कॉल के दौरान भी चैटिंग, स्टेट्स देखने जैसे दूसरे काम भी कर सकते हैं. इसके अलावा, नए इंटरफेस में कॉल की स्थिति और अवधि को आसानी से देखने की सुविधा भी दी गई है. इस बदलाव के साथ, वॉट्सऐप यूजर्स कॉल के दौरान मल्टीटास्किंग का लाभ उठा सकेंगे, जिससे उनके समय की बचत होगी.
WhatsApp Calling new feature: कॉलिंग की क्वालिटी में भी किया जाएगा सुधार
वॉट्सऐप के नए लीक्स के मुताबिक नए इंटरफेस अपडेट के साथ, कॉलिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए दूसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं. उदाहरण के लिए, कॉल कनेक्ट होने में लगने वाले समय को कम किया गया है और कॉल की क्वालिटी में भी सुधार किया गया है.यह नया फीचर फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है और आने वाले हफ्तों में यह सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा. इस नए इंटरफेस का मकसद यूजर्स को ज्यादा सुविधाजनक और बिना किसी बाधा के अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ जुड़ सकें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले-स्टोर पर WhatsApp का Android 2.24.12.14 पर ये अपडेट उपलब्ध है. इस अपडेट के जरिए बॉटम कॉलिंग बार के नए इंटरफेस का खुलासा हुआ है, जिसे बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है. फिलहाल इसकी टेस्टिंग जारी है. ऐसी संभावना है कि नए इंटरफेस को जल्द ही स्थायी यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा.
04:11 PM IST