WhatsApp New List Feature: मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने दोस्तों से जुड़े रहने का सबसे बड़ा जरिया बन गया है. हालांकि, कई बार रोजाना की भाग दौड़ में हम कई दोस्तों से कॉन्टैक्ट करना भूल जाते हैं. हालांकि, अब इस समस्या का वॉट्सऐप ने समाधान ढूंढ लिया है. वॉट्सऐप एक नए फीचर को टेस्ट कर रहा है, इस फीचर के जरिए आप कुछ खास कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप की लिस्ट बनाकर उनसे बातचीत कर सकते हैं.  Android 2.24.18.9 बीटा अपडेट से इस फीचर का पता चला है.

WhatsApp New List Feature: मन मर्जी के मुताबिक कर सकते हैं कस्टमाइज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉट्सऐप लीक से जुड़ी वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक आप वॉट्सऐप लिस्ट को अपनी मन मर्जी के मुताबिक कस्टमाइज भी कर सकते हैं. यूजर्स अपने मुताबिक लिस्ट में कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स को जोड़ सकते हैं. स्क्रीनशॉट के मुताबिक ये फीचर वॉट्सऐप की सेटिंग्स में मौजूद होगा. सेटिंग्स में जाकर आपको लिस्ट ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद आप जिस कॉन्टैक्ट या ग्रुप को जोड़ना चाहते हैं उसे जोड़ सकते हैं. यही नहीं, आप अपनी लिस्ट को नाम भी दे सकते हैं और इमोजी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.  

WhatsApp New List Feature: सितंबर के अंत तक तक कर सकता है रोलआउट

Wabetainfo के मुताबिक अभी इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है और इस पर तेजी से काम चल रहा है. इसे अगले महीने या फिर सितंबर के अंत तक रोल आउट किया जाएगा. ये फीचर एंड्रॉइड और आईफोन दोनों ही यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. वॉट्सऐप अपने इस फीचर के जरिए कंटेंट शेयरिंग को बेहतर बना रहा है. आप अपनी पसंद के हिसाब से अलग-अलग लिस्ट बनाकर, यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप चैट्स को अलग-अलग कैटेगरी में रख पाएंगे.      

WhatsApp New List Feature: लेबल्स की तरह होगा लिस्ट फीचर

वॉट्सऐप में लिस्ट फीचर वॉट्सऐप बिजनेस के मौजूदा लेबल्स की तरह होगा. लेबल्स फीचर्स बिजनेस के लिए बेहद उपयोगी है, इससे आप अलग-अलग टैग लगाकर बातचीत को मैनेज कर सकते हैं. भविष्य में वॉट्सऐप बिजनेस में भी लेबल्स को हटाकर दोनों ऐप्स में एक जैसा लिस्ट सिस्टम लाया जा सकता है. लिस्ट फीचर्स से बिजनेस और पर्सनल दोनों तरह के यूज के लिए एक ही तरीके से चीजें मैनेज की जा सकेंगी.