Whatsapp Block Unknown Account Message Features: मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर स्पैम मैसेज कई बार यूजर्स के लिए सिरदर्द बन जाते हैं. इन मैसेज से न सिर्फ मेमोरी भरती है बल्कि आपका वक्त भी बर्बाद होता है. अब जल्द ही स्पैम मैसेज से आपको छुटकारा मिलने जा रहा है. वॉट्सऐप एक नया सिक्युरिटी फीचर को टेस्ट कर रहा है. इस फीचर का नाम Block unknown accounts messages है, जिसके बाद आप स्पैम मैसेज और अज्ञात अकाउंट वाले मैसेज को तुरंत ब्लॉक कर सकते हैं. 

प्राइवेसी और सिक्युरिटी का रखा जाएगा ध्यान, स्टोरेज फुल होने की समस्या से मिलेगा छुटकारा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल प्लेस्टोर पर Android 2.24.17.24 अपडेट के जरिए इस अपडेट का पता चला है. वॉट्सऐप लीक से जुड़ी वेबसाइट  Wabetainfo के मुताबिक ये नया फीचर वॉट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्युरिटी को ध्यान में रखकर बनाया गया है. ये फीचर अज्ञात अकाउंट्स से आने वाले मैसेज को ब्लॉक करने का काम करेगा. इसके लिए आपको अपने वॉट्सऐप अकाउंट पर एक सेटिंग को ऑन करना होगा. इसके बाद स्पैम मैसेज के कारण स्टोरेज फुल होने की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

Advanced Settings में यूजर को मिलेगा ऑप्शन, ऐसे कर सकेंगे फीचर का इस्तेमाल

Wabetainfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, इसमें साफ देखा जा सकता है कि Advanced सेटिंग्स में यूजर्स को स्पैम मैसेज ब्लॉक करने का ऑप्शन मिलेगा. यूजर्स एडवांस्ड सेटिंग्स में जाएंगे तो वहां पर  Block unknown accounts messages नाम का टॉगल दिखाई देगा, जैसे ही आप टॉगल को ऑन करेंगे तो वॉट्सऐप अज्ञात अकाउंट से आने वाले मैसेज को एक लिमिट के बाद खुद ब्लॉक कर देगा. आपको अलग से अकाउंट को ब्लॉक नहीं करना होगा.   

वॉट्सऐप द्वारा ये फीचर फिलहाल टेस्टिंग स्टेज में है. टेस्टिंग पूरा होने के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. वॉट्सऐप इसके अलावा भी कई फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है. इस फीचर के आने के बाद आप इंस्टाग्राम की तरह वॉट्सऐप पर भी स्टेट्स को लाइक कर सकेंगे.