Whatsapp New Feature: वॉट्सऐप (WhatsApp) पर काफी महीनों से प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है. लेकिन, इसी के साथ कंपनी अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बरकरार रखने के लिए नए-नए अपडेट्स जारी कर रही है. जिससे यूजर्स की सर्विस पर कोई असर ना पड़े और वे पहले की तरह ही मजेदार तरीके से चैटिंग करें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी पसंद से बना और शेयर कर पाएंगे एनिमेटेड स्टिकर्स (WhatsApp Animated Stickers)

हालही में कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया अपडेट जारी किया है. अब यूजर्स अपनी चैटिंग के हिसाब से कस्टम एनिमेटेड स्टिकर्स शेयर (Custom Animated Stickers) कर सकेंगे. साथ ही अब आपको ऐप बेस्ड स्टिकर्स पर डिपेंड नहीं रहना होगा. WhatsApp के अपडेट्स पर स्टडी करने वाली साइन WaBetaInfo के मुताबिक अब वॉट्सऐप में थर्ड पार्टी एनिमेटेड स्टिकर पैक्स (Animated Sticker Packs) को इजाजत मिल गई है. यानी अब स्टिकर पैक्स को रियल टाइम WhatsApp में यूज किया जा सकता है. 

कुछ देशों में रोलआउट हुआ थर्ड पार्टी स्टिकर फीचर (WhatsApp Third Party Sticker Feature)

रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp ने ब्राजील, ईरान और इंडोनेशिया में ये नया फीचर लॉन्च कर दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ समय में ये फीचर भारतीय यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर दिया जाएगा. अगर आप भी थर्ड पार्टी ऐप से स्टिकर्स बनाना चाहते हैं तो Sticker Maker Studio की मदद से आप रियल टाइम में अपनी मर्जी के एनिमेटेड स्टिकर्स बना सकते हैं. इसके लिए ऐप डाउनलोड करें. फिर ऐप खोलकर जिस वीडियो का एनिमेशन चाहते हैं उसे कैमरे से रिकॉर्ड करें. ऐप तुरंत इस वीडियो का एक एनिमेटेड स्टिकर तैयार कर देगा.

वॉट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी पर नया अपडेट (WhatsApp Privacy Policy)

कंपनी यूजर्स को अपनी टर्म्स ऑफ सर्विसेज और प्राइवेसी पॉलिसी को और बेहतर तरीके से समझाने के लिए जल्द ही इन-ऐप अलर्ट (In-App Alert) दिखाएगी. इससे पहले भी कंपनी ने यूजर्स को सचेत किया था कि 15 मई तक ऐप की प्राइवसी पॉलिसी को एक्सेपट करना होगा. ऐसा नहीं करने पर यूजर्स ऐप में मौजुद कुछ सर्विस का एक्सेस खो सकते हैं.

15 मई आने में अभी 1 महीने तक का समय बाकी है. इसी बीच कंपनी यूजर्स को अपने टर्म और कंडीशन के बारे में पहले से ही रिमाइंडर भेज रही है. कुछ दिन पहले, काफी यूजर्स को ऐप खोलने पर पॉप-अप मैसेज मिल रहे हैं. पॉप-अप में कंपनी के  नए नियमों और प्रॉइवसी पॉलिसी के बारे में यूजर्स को अलर्ट किया जा रहा है. जिसमें लिखा है "कृपया वॉट्सऐप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए इन अपडेट को स्वीकार करें."

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें